Uddhav Thackeray Faction On Rahul Narwekar Ghana Visit Canceled Shiv Sena MLA Disqualification Case Hearing
Uddhav Thackeray Faction on Rahul Narwekar: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का प्रस्तावित विदेश दौरा रद्द कर दिया गया है. राहुल नार्वेकर घाना में होने वाले 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन अब अचानक कहा गया है कि यह दौरा रद्द कर दिया गया है. हालांकि इस दौरे को रद्द करने के पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन चर्चा है कि नार्वेकर ने ठाकरे समूह (शिवसेना ठाकरे) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सौंपे गए हलफनामे के बाद यह दौरा रद्द किया है.
उद्धव ठाकरे गुट का ये है आरोप
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अफ्रीका के घाना दौरे पर जाने वाले थे. लेकिन इसी बीच यानी अक्टूबर के पहले हफ्ते में उस याचिका पर सुनवाई होनी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि राष्ट्रपति 16 शिवसेना विधायकों को अयोग्य ठहराने में देरी कर रहे हैं. शिवसेना ठाकरे समूह की ओर से याचिका दायर कर आरोप लगाया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर जानबूझकर विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई में देरी कर रहे हैं. राहुल नार्वेकर की भूमिका की ठाकरे समूह द्वारा भारी आलोचना की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट में ठाकरे समूह का हलफनामा
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि विधानसभा स्पीकर को शिवसेना विधायकों की अयोग्यता याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए. यह भी कहा गया कि संबंधित शेड्यूल जमा किया जाए. इसके मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई का कार्यक्रम पेश किया. लेकिन ठाकरे समूह ने इस पर आपत्ति जताई. ठाकरे गुट का आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष जानबूझकर इस मामले में समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने राहुल नार्वेकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया है. राहुल नार्वेकर के विदेश दौरे की घोषणा के बाद आदित्य ठाकरे ने इसकी कड़ी आलोचना की थी. एक तरफ जहां विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई चल रही है.