Fashion

This Is How Delhi Government Will Deal With Pollution In Winter, Winter Action Has Been Created


Delhi News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, जिससे हर वर्ग के लोग प्रभावित होते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखी जा रही है. इसके लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है और प्रदूषण से निपटने के लिए तमाम तरह के उपायों को आजमाएं जा रहे हैं. जिसके परिणामों से उत्साहित दिल्ली सरकार अब प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान ले कर आ रही है, क्योंकि राजधानी में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे लोगों को कई तरफ की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पिछले 8-9 वर्षों के दौरान प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट

दिल्ली के लोगों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने युद्ध स्तर पर एक अभियान की शुरुआत की थी, ताकि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. इसके तहत दिल्ली में वाहन, डस्ट, वायु समेत हर उन स्रोतों पर प्रहार किया जो प्रदूषण का कारण बन रहे थे. नतीजा दिल्ली के अंदर लगातार प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है और पिछले 8-9 वर्षों के दौरान इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली सरकार के एक आंकड़े के अनुसार, दिल्ली के अंदर 2016 में 109 दिन, मध्यम दिनों की श्रेणी थी जो अब बढ़ कर 167 हो गए हैं. वहीं 2016 में बहुत ही खराब श्रेणी के 26 दिन थे, जो अब घट कर महज छह दिन रह गए हैं.

दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान

इस साल भी सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी विभागों एवं संबंधित एजेंसियों की मदद से एक 15 पॉइंट का विंटर एक्शन प्लान बनाया है. जिसके तहत 13 हॉटस्पॉट की भी पहचान की गई है, जिसके लिए अलग से 13 टीमों का गठन किया गया है. वे ग्राउंड विजिट करेंगे और सम्बंधित होस्ट स्पॉट के लिए विंटर एक्शन प्लान बनाएंगे. इसके अलावा, पराली, धूल प्रदूषण, वाहन से होने वाले प्रदूषण, खुले में कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वार रूम, ग्रीन दिल्ली एप, रियल टाइम सोर्स अपोरशमेन्ट स्टडी,पटाखों पर प्रतिबंध, ग्रीन कवर बढ़ाना, ईको ई-वेस्ट पार्क, जनजागरूकता अभियान केंद्र और पड़ोसी राज्यों से संवाद और GRAP का क्रियान्वन पर इस दौरण विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, अब सफदरजंग अस्पताल में Evening OPD का भी उठा सकते हैं लाभ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *