Meenakshi Lekhi Reply On Madhya Pradesh Rape Case Questions India Leaders Silence On Bengal Rajsthan Crime Against Women
Meenakshi Lekhi On Madhya Pradesh Minor Case: मध्य प्रदेश में एक नाबालिग बच्ची से दरिंदगी को लेकर देश भर में मचे विवाद पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने तीखा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के शासन वाले राजस्थान और गठबंधन की एक और पार्टी तृणमूल के शासन वाले बंगाल में महिलाओं की दुर्दशा का मुद्दा उठाया. लेखी ने पूछा कि इन राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध होने पर इंडिया गठबंधन के नेता क्यों कुछ नहीं बोलते हैं.
शुक्रवार (29 सितंबर) को दिल्ली में मीडिया से मुखातिब मीनाक्षी लेखी से जब मध्य प्रदेश में नाबालिग से दुष्कर्म पर विपक्ष के सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ कहीं भी दुर्व्यवहार हो तो तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
‘बंगाल में दुष्कर्म पर ममता ने कहा लव अफ़ेयर’
बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल महीने में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात पर सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने उसे लव अफेयर कह कर लीपापोती की कोशिश की थी.
लेखी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में एक महिला का शव खून से लथपथ जली हुई अवस्था में मिला है. घटना 24 परगना की है. ये याद दिलाती है कि किस प्रकार लगातार महिलाओं के प्रति बंगाल में अपराध हो रहे हैं. ममता दीदी जो मां, माटी और मानुष की बात करती थी, आज उन्होंने उस दैविक क्षेत्र को बॉम्ब, बुलेट और बेटी से साथ अन्याय में बदल दिया है.”
ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “कल ही बीजेपी कार्यकर्ता के घर में घुस कर उसकी मां की हत्या कर दी गई. उसके पहले ही 5 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ, 14 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ. ममता जी ने महिला होकर खुद कहा कि ये प्रेम प्रसंग का मामला था. ऐसी घटनाओं पर INDIA गठबंधन वाले कुछ नहीं बोलते हैं?” उन्होंने कहा, “राजस्थान में अभी हाल ही में महिला से बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर इंडिया गठबंधन के नेता क्यों कुछ नहीं बोलते?”
मीनाक्षी ने कहा कि जो लोग बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर मोर्चा खोलते हैं, वे बंगाल और राजस्थान पर कब बोलेंगे? हालांकि मध्य प्रदेश की घटना को दुर्भाग्य जनक करार देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं से दुर्व्यवहार कहीं भी हो, कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह राजस्थान या मध्य प्रदेश हो.
क्या है बंगाल की घटना?
आपको बता दें कि अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हासखाली में नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया था. इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि पीड़िता के साथ लव अफेयर था. उनके बयान पर खूब हंगामा मचा था.
मध्य प्रदेश के उज्जैन से हाल ही में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक 12 साल की बच्ची दुष्कर्म के बाद खून से लथपथ जा रही है. इस मामले में दुष्कर्म का आरोप है जिसे लेकर विपक्ष बीजेपी को घेर रहा है.
ये भी पढ़ें : ‘आंखें सूजी थीं और खून बह रहा था…’ पीड़ित बच्ची का ‘मसीहा’ बने उज्जैन के पुजारी ने बताया कैसे की उसकी सुरक्षा?