Fashion

Kidganj Police Station In Prayagraj Was Handed Over To Lady Inspector Rajni Chaudhary UP Police ANN


UP Police: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिलने से पहले ही राज्य के हर जिले में एक थाने को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है. उनके इस फैसले के बाद जहां लखनऊ के थाना कैंट को महिला थानेदार के लिए आरक्षित किया गया. वहीं अब प्रयागराज के एक थाने को भी महिला थानेदार के लिए आरक्षित कर दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में कीडगंज थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर रजनी चौधरी को सौंपी गई है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने एक महिला इंस्पेक्टर और 5 महिला व एक पुरुष सब इंस्पेक्टर्स के तबादले भी किए हैं. कीडगंज थाना प्रभारी समेत 3 सब इंस्पेक्टर्स को लाइन हाजिर किया गया है. इसके चलते इंस्पेक्टर रजनी चौधरी को अतिरिक्त निरीक्षक थाना खुल्दाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना कीडगंज बनाया गया.

दशाश्वमेध घाट चौकी प्रभारी बनी सब इंस्पेक्टर विनीता देवी

सब इंस्पेक्टर वन्दना यादव को थाना शाहगंज से प्रभारी चौकी स्टेशन रोड के पद पर भेजा गया है. वहीं सब इंस्पेक्टर विनीता देवी को थाना जार्जटाउन से थाना दारागंज के अंतर्गत आने वाले चौकी दशाश्वमेध घाट का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर ज्योति को थाना फाफामऊ से थाना शिवकुटी के अंतर्गत आने वाले मेंहदौरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है.

लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी बनी सब इंस्पेक्टर जय अम्बिका पासवान 

सब इंस्पेक्टर अनीस फातिमा को प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, थाना औद्योगिक क्षेत्र से हटाकर प्रभारी चौकी रानीमण्डी थाना अतरसुइया की जिम्मेदारी दी गई. सब इंस्पेक्टर जय अम्बिका पासवान को महिला थाना से थाना सिविल लाइन्स के तहत आने वाले लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी बनाया गया है.

तीन सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

थाना करछना के भीरपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को वरिष्ठ उ0नि0 थाना कीडगंज बनाया गया. वहीं सब इंस्पेक्टर अनिल भगत को थानाध्यक्ष कीडगंज, सब इंस्पेक्टर सुशील यादव को प्रभारी चौकी दशाश्वमेध घाट थाना दारागंज, सब इंस्पेक्टर नवनीत प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी स्टेशन रोड से लाइन हाजिर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः 
UP News: यूपी के इस इंस्टीट्यूट में बिंदी और चूड़ी पहनने वाली छात्राओं की एंट्री पर बैन? मैनेजर पर लगा ये गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *