Karnataka BJP MLA Basangouda Patil Yatnal Jawahar Lal Nehru Subhash Chandra Bose India First PM
Karnataka Politics: कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. रेलवे और टेक्सटाइल के पूर्व राज्यमंत्री और बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे बल्कि सुभाष चंद्र बोस देश के पहले पीएम थे. बीजेपी विधायक ने ये बयान उस दौरान दिया जब वो कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए बासनगौड़ा पाटिल ने कहा कि बाबासाहेब ने अपनी किताब में लिखा है कि हमें भूख हड़ताल की वजह से आजादी नहीं मिली थी बल्कि इसलिए मिली थी क्योंकि हमने कहा था कि एक गाल पर थप्पड़ मारो तो दूसरा आगे कर लेंगे. हमें सुभाष चंद्र बोस के डर की वजह से आजादी मिली थी.
बासनगौड़ा पाटिल ने आगे कहा कि ब्रिटिशों के भारत छोड़ने की वजह ही सुभाष चंद्र बोस थे. उन्होंने कहा कि दूसरे वर्ल्ड वार के बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था, उस समय देश के कुछ हिस्सों में आजादी की घोषणा की गई , उस समय सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे.
यह भी पढ़ें:-