Bihar Muzaffarpur Private Bank Guard Died Under Suspicious Circumstances Suicide Note Found Ann
मुजफ्फरपुर: देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में एक प्राइवेट बैंक के गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. शव मिलने के बाद गुरुवार (28 सितंबर) की दोपहर यह घटना सामने आई. मौके से सुसाइड नोट मिला है. शख्स के शरीर में गोली लगी है. शव को देखने से लग रहा था कि काफी देर पहले ही मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. गार्ड की पहचान 50 वर्षीय ऋषि कुमार के रूप में की गई है.
पड़ोसी ने फोन कर दी शव की जानकारी
मृतक ऋषि कुमार के 11वीं क्लास में पढ़ने वाले बेटे सौरभ कुमार ने बताया कि उनके पिता की हत्या की गई है. कहा कि उन लोगों का पैतृक आवास देवरिया है. ये लोग मुजफ्फरपुर में रहते हैं. पैतृक घर के बाहर से शव मिला है. गोली लगी हुई थी. उसने बताया कि गुरुवार को पड़ोसी ने फोन किया और बताया कि घर के बाहर उसके पिता का शव पड़ा है. परिजन फोन आने के बाद पहुंचे. शव की सूचना पाने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है यह सामने अभी नहीं आया है.
बेटे सौरभ कुमार ने कहा कि उनके पिता का जहां से शव बरामद हुआ है वहां कहीं भी खून नहीं गिरा था. जिस जगह पर गोली लगी है वहां रूई लगी हुई थी जिसके आधार पर परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है. कहा जा रहा है कि बुधवार को ही यह घटना हो गई है. बुधवार को ऋषि कुमार अपने गांव गए थे. वह पूरे परिवार के साथ अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में रहते हैं.
वहीं घटना के संबंध में फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद मामले का खुलासा होगा. हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, बाजार से सामान खरीदकर लौट रहा था, रास्ते में ठांय-ठांय चली गोली