Fashion

Police Arrested Five Criminals Of Gang Who Committed Fraud In Constable Recruitment Exam In Begusarai Ann


बेगूसराय: जिले में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा बिहार पुलिस सिपाही वर्ग के परीक्षा होने से पहले एक गैंग का पर्दाफाश (Begusarai News) किया. बता दें कि केंद्रीय चयन पार्षद के द्वारा एक अक्टूबर को जिले में कई केंद्र पर बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग की लिखित परीक्षा होनी है. इस दौरान बेगूसराय के एसपी को गुप्त सूचना मिली कि छोड़ही ओपी क्षेत्र के एकम्बा में एक फर्जीवाड़ा गैंग है, जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने कई टीमों का गठित कर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में वॉकी टॉकी सहित नकद और कई अन्य सामग्री की बरामदगी हुई है.

कई टीम बनाकर की गई छापेमारी- एसपी

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले मे काफी संख्या में बच्चे विभिन्न परीक्षा की तैयारी करते हैं चाहे वह बिहार पुलिस की तैयारी हो, आर्मी की हो या फिर पैरा मिलट्री की परीक्षा की हो जिसकी फिजकली तैयारी के लिए बच्चे विभिन्न जगहों पर दौड़ते हैं. उन सभी जगहों पर ये गैंग नजर रखते हैं और बच्चे को अपने झांसे में फंसा लेते हैं और अपने कोचिंग मे एडमिशन करवा लेते हैं. ये संस्थान छोड़ाही थाना क्षेत्र के एकंबा में संचालित है. अपने कई गुर्गो को विभिन्न जगहों पर छोड़ चुके हैं. 

‘नौकरी के नाम पर सेटिंग का धंधा चलाते थे’

एसपी ने बताया कि बुधवार को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जिले में कई टीमों को बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पता चला कि इंडियन फिजिकल अकादमी के नाम से एक संस्थान हैं जो बच्चे को झांसा मे लेकर विभिन्न परीक्षाओं मे पैसा लेकर नौकरी के नाम पर सेटिंग का धंधा चलाते हैं. वहीं, इस छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ हैं. सामान के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के दौरान कुछ और अहम सुराग मिल सकते हैं- एसपी

पुलिस ने इस गैंग के पास से नकद एक लाख पंचानवे हजार रुपए सहित 33 पीस वॉकी-टॉकी, 16 पीस ईयरफोन, पेन ड्राइव एक पीस,  छह मोबाइल, 136 पीस केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती बिहार पटना के द्वारा जारी प्रवेश पत्र सहित कई अन्य सामाग्री बरामद की है. वहीं, आगे एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुनील कुमार और विवेक कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मीटिंग कर रहा है. इसके बाद कार्रवाई हुई. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कुछ और अहम सुराग मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: पूर्णिया के अली की दोस्तों ने पहले की किडनैपिंग और फिर हुई हत्या, फिरौती के खेल का पुलिस ने किया पर्दाफाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *