MP News India Smart City Conclave 2023 Droupadi President Murmu Gives Best Smart City Award To Indore Ann
Smart city Conclave 2023 In Indore: इंदौर (Indore) में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव 2023 (Smart city Conclave 2023 ) में आज एक आयोजन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने 100 स्मार्ट सिटीज में नंबर वन आने पर इंदौर को प्रथम श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार इंदौर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी, इंदौर नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने प्राप्त किया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पुरस्कार मिलने पर इंदौर को बधाई भी दी.
इस मौके पर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड के अंतर्गत ‛बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड’ प्राप्त करना इंदौर शहर के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त यह पुरस्कार इंदौर के प्रत्येक नागरिक द्वारा किए गए सम्मिलित प्रयासों का प्रतिफल है. उन्होंने इसके लिए इंदौर के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं. दरअसल, इंदौर को इस साल का ‘बेस्ट स्मार्ट सिटी’ चुना गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
इंदौर न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के शहरों के लिए अर्बन गवर्नेंस और सिविक पार्टिसिपेशन का एक मॉडल बन चुका है. इंदौर ने खास तौर पर वेस्ट मैनेजमेंट, कार्बन क्रेडिट डिजिटल टेक्नोलॉजी और पब्लिक ओपन स्पेस के क्षेत्र में इनोवेशन किया है. आयोजन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी अपनी बात रखी और उन्होंने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को भी पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर हरदीप पुरी ने अपने हाथों से सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का धन्यवाद देते हुए इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में पुरस्कार मिलने वाले शहरों सहित इंदौर को नंबर एक आने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से देश का गर्व बढ़ा है.
इंदौर पहुंची राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव 2023 के तहत आयोजन स्थान पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने विभिन्न शहरों द्वारा किए जा रहे इनोवेशन को भी देखा. इस मौके पर राष्ट्रपति ने किए गए इनोवेशन पर सभी शहरों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं.
Ujjain Rape Case: आरोपी ऑटो चालक ने बदला था गाड़ी का नंबर, मोबाइल किया बंद, पूछताछ में खुलासा