Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Said Indira Kala Sangit Vishwavidyalaya Off Campus Will Not Start In Raipur ANN
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्थित एशिया के सबसे बड़े संगीत विश्वविद्यालय (इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय) का ऑफ सेंटर रायपुर में नहीं खुलेगा. इस ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर में पांच डिप्लोमा कोर्स शुरू किये जाने के फैसले को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थगित कर दिया है. खैरागढ़ के निवासियों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उनके जवभावनाओं का सम्मान करते हुए इस संबंध में संवेदनशील निर्णय लिया है.
दरअसल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. साथ ही डिप्लोमा कोर्स रायपुर में शुरू किये जाने के फैसले को लेकर खैरागढ़वासियों की भावनाओं की मुख्यमंत्री जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं. खैरागढ़ की जनता रायपुर के ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं. उनकी संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है. रायपुर के ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर में प्रस्तावित अभी डिप्लोमा कोर्स शुरू नहीं किये जाएंगे.
खैरागढ़ विधायक ने मुख्यमंत्री से क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने विधायक से बातचीत के दौरान कहा कि, खैरागढ़ विश्वविद्यालय ललित कलाओं के संरक्षण और इनके विस्तार के लिए हमारी सबसे बड़ी धरोहर है. हमें खुशी इस बात से है कि खैरागढ़ की जनता अपनी इस धरोहर को बहुत स्नेह से संजोया है. शासन द्वारा कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा, जिससे खैरागढ़ की जनता की थोड़ी भी असंतुष्टि झलके. मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार खैरागढ़ संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के निरंतर विकास के लिए काम कर रही है और यहां हर संभव सुविधाएं जुटाने के लिए तत्पर है.
जानिए क्या है यह पूरा मामला?
इस संबंध में खैरागढ़ विधायक वर्मा ने बताया कि, 12 अगस्त 2014 को विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए रायपुर में ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय शासन ने लिया था. इस दौरान पांच डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया था, ताकि विवि की ग्रेडिंग में सुधार हो सके. इसके बाद इस निर्णय के बाद जब काम आगे शुरू हुआ तो खैरागढ़ की जनता इससे असंतुष्ट थी. उन्होंने अपनी बात रखी और हमने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष इसे रखेंगे. मुख्यमंत्री ने मुलाकात में खैरागढ़ के निवासियों के सरोकारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाई. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा, जिससे खैरागढ़ के निवासियों की थोड़ी भी असंतुष्टि झलके.
बीजेपी ने जताया था विरोध
आपको बता दें कि, रायपुर में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का का कैंपस स्टडी सेंटर शुरू होने पर खैरागढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य शासन पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया था. साथ ही विश्वविद्यालय को दो टुकड़ों में बांटने की बात कही थी. आगे उन्होंने राज्य शासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि, अगर रायपुर में का कैंपस स्टडी शुरू होगा तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे. हम इसे राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनना चाहते, लेकिन खैरागढ़ की पहचान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से है उसके टुकड़े हम नहीं होने देंगे यह हमारा स्पष्ट विरोध है.