Rajasthan Assembly Election 2023 BJP Handed Over Command To 44 Leaders From Other States
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए बीजेपी ने खास फार्मूला अपनाया है. पार्टी ने दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी सौंपी है. इसमें सचिन पायलट के गढ़ टोंक की कमान हाल ही में चर्चा में आए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को सौंपी है.
26 नेता पहुंचे जयपुर
बताया जा रहा है कि जिन 44 नेताओं को ये जिम्मेदारी सौंपी है उनमें से करीब 26 नेता बुधवार को जयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं बाकी नेता भी जल्द राजस्थान आ जाएंगे. बुधवार को अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक में विधानसभावार काम का बंटवारा कर दिया गया है.
किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?
राजस्थान में जिन नेताओं को कमान सौंपी गई है उनमें दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को जोधपुर देहात, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को सीकर, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को जयपुर शहर, हरियाणा विधायक महिपाल ढाडा को हनुमानगढ़, हरियाणा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को चूरू, यूपी से बीजेपी नेता जुगलकिशोर को जयपुर देहात उत्तर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को जयपुर देहात दक्षिण, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविन्द्र गुप्ता को दौसा की जिम्मेदारी दी गई है.
इन नेताओं को भी मिली कमान
इसी तरह हरियाणा के बीजेपी नेता अरविंद यादव को अजमेर देहात, दिल्ली सांसद को रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी, यूपी में बीजेपी नेता अरुण असीम को कोटा देहात, उत्तराखंड में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को बारां की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. माना जा रहा है कि अब जल्द ही पार्टी राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी.
ये भी पढ़ें