Fashion

Nalanda Firing News Three Youths Injured In Firing In Nalanda Mutual Dispute Ann


नालंदा: नगर थाना इलाके का छज्जू मोहल्ला (सतपुत्ती) बुधवार (27 सितंबर) की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस गोलीबारी में तीन युवक बुरी तरह जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया. घायलों को इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद था. इसी में घटना को अंजाम दिया गया है.

घायलों की पहचान छज्जू मोहल्ला निवासी मोहम्मद फुरकान, छोटी शेखान मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद राजिर उर्फ कोहिनूर और हिलसा दरगाह निवासी मोहम्मद शकील के 22 वर्षीय पुत्र फुरकान के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना पर सदर डीएसपी नूरुल हक भी जांच करने मौके पर पहुंचे. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी नूरूल हक ने बताया है कि सभी युवक नशे का सेवन करते हैं. आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर गोली चल गई.

‘कमर से पिस्टल निकालकर मारी गोली’

जख्मी 22 वर्षीय फुरकान आरोपी बताया जा रहा है. हालांकि 22 वर्षीय फुरकान ने बताया कि राजिर उर्फ कोहिनूर के साथ वह बैठा हुआ था. इसी दौरान 24 वर्षीय मोहम्मद फुरकान आया और बहस करने लगा. उसके बाद उसने कमर से पिस्टल निकाली और गोली चला दी. गोली राजिर उर्फ कोहिनूर के पेट में लग गई. गोली लगने से वह भी जख्मी हो गया. वही नशे में धुत था. 24 वर्षीय मोहम्मद फुरकान ने खुद अपने हाथ में गोली मार ली जिससे वह भी जख्मी हो गया. उधर 24 वर्षीय मोहम्मद फुरकान ने कहा, “मैंने गोली नहीं चलाई है.” 

जांच पड़ताल के बाद स्पष्ट हो पाएगा मामला

हालांकि पुलिस तीनों का इलाज करा रही है. मोहम्मद राजिर उर्फ कोहिनूर को पटना रेफर कर दिया गया है. बिहार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घायल से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में लोजपा पशुपति पारस गुट के नेता की हत्या, बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहुंचकर गोलियों से भूना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *