Fashion

PM Narendra Modi Will Visit Chhatarpur On 5 October His 34th Tour To Madhya Pradesh In Last 10 Years ANN


Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले महीने अक्टूबर में एक बार फिर से मध्य प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरान मध्य प्रदेश के छतरपुर में होगा. पीएम मोदी छतरपुर में केन-बेतना लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही छतरपुर के स्टेडियम में सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर आईजी और कमिश्रर ने चिन्हित सभा स्थलों का दौरा किया है. बता दें प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश का यह 10 साल में 34वां दौरा होगा.

बताया जा रहा है कि, पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छतरपुर दौरे पर आ सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर आईजी और कमिश्रर ने कार्यक्रम के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास एवं छतरपुर के स्टेडियम में सभा कर सकते हैं. 

अब तक 33 बार एमपी आ चुके हैं पीएम 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल में 33 बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं. सितंबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 दौरे मध्य प्रदेश के हुए हैं. सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले बीना आए थे उसके बाद एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल आए थे. राजधानी भोपाल का पीएम मोदी का यह 7वां दौरा था. पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया था. 

अब तक इन शहरों में आ चुक हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगोन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार, विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर व खंडवा जिले में आ चुके हैं. इनमें उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर क्षेत्रों में पीएम मोदी के सर्वाधिक दौरे हुए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *