Sports

Gadar 2 Box Office Collection Day 46 Tara Singh Unstoppable Sunny Deol Gadar 2 Earned This Much Even On 46th Day Tuesday


Gadar 2 Box Office Collection Day 46: नहीं रुक रही तारा सिंह की गाड़ी, सनी देओल की गदर 2 ने 46वें दिन भी की इतनी कमाई

Gadar 2 Box Office Collection Day 46 गदर 2 ने कर ली इतनी कमाई

खास बातें

  • Gadar 2 Box Office Collection Day 46
  • गदर 2 ने 46वें दिन भी की इतनी कमाई
  • 50 दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरे करने को तैयार सनी देओल की गदर 2

नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection day 46: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 को रिलीज हुए 46 दिन बीत चुके हैं. लेकिन मजाल है, जो कमाई रुकी हो. ऐसा हम नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ें कह रहे हैं, जो लगातार कमाई कर रहे हैं. वहीं फिल्म का हर दिन थोड़ा ही सही कलेक्शन बढ़ाती नजर आ रही हैं. हालांकि अब कई फैंस तारा सिंह को ओटीटी पर देखने के लिए तैयार हैं. लेकिन जिस तक 10 लाख से भी ऊपर फिल्म का कलेक्शन हर दिन बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है. इसे देखकर लगता है कि अभी ओटीटी पर फैंस को गदर 2 देखने में समय लग सकता है. चो चलिए आपको बताते हैं 46वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 46वें दिन केवल 0.30 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में गदर 2 का कलेक्शन 523.80 करोड़ हो गया है. इंडिया ग्रॉस देखें तो यह  617.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 683.25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. 

6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी. हालांकि अब तक का कलेक्शन देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म 50वें दिन भी अच्छी कमाई करती हुई नजर आएगी.   

बता दें, 80 करोड़ के कम बजट में बनीं  सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 के साथ ओएमजी 2 और जेलर भी रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था. जबकि जेलर तो कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं ओटीटी पर भी पिछले कुछ समय से चर्चा में है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *