Sports

Opposition Supported Womens Reservation Bill Out Of Compulsion: PM Modi – विपक्ष ने मजबूरी में महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया: PM मोदी



गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर महिलाओं के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दलों ने सवाल उठाकर इस विधेयक का विरोध करना चाहा, लेकिन वे संसद में इसके पक्ष में मतदान करने के लिए मजबूर थे.

मोदी ने कहा, ”जिन्होंने दशकों तक महिला आरक्षण विधेयक को लंबित रखा, उन्हें मजबूरी में संसद के भीतर इसका समर्थन करना पड़ा, क्योंकि वे आपसे (महिलाओं से) डरते थे.” प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद इतने वर्षों तक भारत की महिलाओं के साथ अन्याय हुआ, क्योंकि विधायिकाओं में आरक्षण के अभाव में उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे.

मोदी ने कहा, ”हम आधी आबादी की भागीदारी के बिना विकास का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकते. पूर्व में ऐसा विधेयक नहीं लाने के लिए राजनीतिक बहाने बनाए जाते थे या फिर पिछली सरकारें कहती थीं कि सब कुछ हासिल करने योग्य नहीं है.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में विधेयक पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र का आभार जताने को हवाई अड्डे पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें हजारों महिलाएं शामिल हुई.

PM मोदी ने कहा कि देश ने उन लोगों को भी देखा है, जिन्होंने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक का विरोध किया और ‘किंत, परंतु’ के साथ कई सवाल उठाएं.

प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेताओं ने विधेयक को रोकने के लिए महिलाओं को बांटने की कोशिश भी की. कांग्रेस ने 33 प्रतिशत के आरक्षण में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के लिए, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कोटे की मांग की है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि वे कैसे बहाने बना रहे थे और विधेयक का समर्थन करने के लिए शर्तें रख रहे थे. जब उन्हें एहसास हुआ कि इस देश की महिलाएं देख रही हैं कि संसद में क्या हो रहा है, तो उन्होंने बिना इच्छा के विधेयक के समर्थन में मतदान किया.’ उन्होंने कहा कि विधेयक ‘मोदी की गारंटी’ है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ”आपने मुझे रक्षाबंधन पर राखी भेजी और महिला आरक्षण आपके भाई की तरफ से उपहार है. मैंने पहले ही इस उपहार को तैयार कर लिया था, लेकिन इसे राज रखा. यह विधेयक इस बात की गारंटी है कि आपके अधिकार सुरक्षित रहेंगे. यह विधेयक भारत की कामयाबी की गारंटी है, क्योंकि अगर महिलाएं आगे आती हैं, तो देश को कोई नहीं रोक सकता.”

मोदी ने दावा किया कि गुजरात में उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भाजपा सरकार ने विधायिका में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘लड़ाई’ शुरू की थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गुजरात में स्थानीय स्वशासी निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया था. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार ने पुलिस बल और अन्य सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं.

ये भी पढें:-
“सियासी सहूलियत से आतंकवाद पर एक्शन…”: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN से दिया कनाडा को ‘जवाब’
“वे दिन बीत गये जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे…” : UN में विदेश मंत्री एस जयशंकर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *