Moradabad Bank Of Baroda Locker Termites Eat 18 Lakh Rupees Of Woman In Ram Ganga Vihar Branch ANN
Moradabad News: उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की रामगंगा विहार (Ram Ganga Vihar) ब्रांच से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक लॉकर में काफी समय से 18 लाख रुपये रखे थे, जिसको दीमक खा गई. ऐसे में पूरे 18 लाख रुपये खराब हो गए. इस मामले का तब पता जब लॉकर की मालिक महिला ने ताला खोला. महिला ने जब देखा कि दीमक सभी नोटों को खा चुकी है तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद शाखा प्रबंधक से महिला ने इस बात की शिकायत की, इससे बैंक में हड़कंप मच गया. साथ ही मामले की जांच बैंक की ओर से शुरू कर दी गई.
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा में आशियाना निवासी अलका पाठक ने अपनी बेटी की शादी के लिए अक्टूबर 2022 में काली पन्नी में जेवर के साथ 18 लाख रुपये लॉकर में रखे थे. इस घटना सोमवार को हुई, जब बैंक ऑफ बड़ौदा में उनको एग्रीमेंट रेनवाल और केवाईसी के लिए बुलाया गया था.
सोमवार को बैंक पहुंची थी पीड़िता
अलका पाठक सोमवार को पहुंची तो उन्होंने लॉकर खोल कर देखा, जिसमें थैली में करीब 18 लाख रुपये के साथ जेवर रखे थे. लॉकर खोलने के बाद उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि दीमक उनके सारे नोट का खा गई है. उन्होंने इसकी जानकारी बैंक को दी. फिलहाल यह मामला चर्चाओं में आ गया है और बैंक की तरफ से जांच की जा रही है.
छोटे से बिजनेस और ट्यूशन पढ़ाकर जमा किए थे पैसे
अलका पाठक का कहना है कि उनका बिस्तर सप्लाई का एक छोटा सा बिजनेस है और वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. उनकी बेटी की शादी हुई थी, तब उन लिफाफों से मिले पैसों को साथ ही बिजनेस और ट्यूशन पढ़ाते हुए जो उनकी जमा पूंजी थी, वह अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए अक्टूबर 2022 में लॉकर में करीब 18 लख रुपये और कुछ जेवर जमा कर दिए थे. शाखा प्रबंधक का महिला से कहना है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट आने के बाद कोई जानकारी साझा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Caste Census: जाति जनगणना को लेकर NDA में मतभेद? केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- ‘सेंसस के पक्ष में अपना दल’