Fashion

Delhi MCD News Ruckus In MCD House Over Hiding Dengue Figures, BJP Councilors Protested Fiercely Ann


Delhi News: दिल्ली नगर निगम की सितंबर माह की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें कई सारे प्रस्ताव रखे जाने थे. 10 प्रस्तावों का एजेंडा सामने आया जिसमें से करवाई और चर्चा के बाद 8 प्रस्तावों को पास किया गया. दो को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है. सदन की कार्रवाई बीते कई महीनों में पहली बार इतनी लंबी चल पाई, जिसमें कुछ मुद्दों पर चर्चा तो हुई लेकिन हंगामा भी जमकर हुआ. हंगामे का एक बड़ा मुद्दा दिल्ली में डेंगू मलेरिया भी रहा. 

डेंगू-मलेरिया के आंकड़ों को लेकर बवाल

आपको बता दें कि बीते 5 अगस्त से डेंगू और मलेरिया के केस का आंकड़ा एमसीडी की तरफ से जारी नहीं किया जा रहा था और वह मुद्दा लगातार चर्चा में तेज था और इस मुद्दे को आज विपक्ष नेता बीजेपी काउंसलर राजा इकबाल ने सदन में खड़े होकर उठाया. जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से नेता सदन मुकेश गोयल की तरफ से जवाब भी दिया गया लेकिन इसको लेकर हंगामा इतना तेज हुआ कि दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी भी खूब हुई. बीजेपी काउंसलर्स की तरफ से आरोप लगाया गया की दिल्ली में डेंगू मलेरिया के आंकड़े को छुपाया जा रहा है और यही वजह है कि आंकड़ा बीते 5 अगस्त से सामने नहीं आया है और विपक्ष की तरफ से आरोप यह भी लगाया गया की निगम के पास दवाई नहीं है और फागिंग भी नहीं की जा रही है.

आरोपों का दिया गया जवाब

एमसीडी सदन में विपक्ष की तरफ से डेंगू मलेरिया के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया गया जिसके जवाब में नेता सदन मुकेश गोयल ने खड़े होकर जवाब दिया और सबसे पहले इस बात का जिक्र किया की आंकड़े जारी न करने के पीछे एक वजह रही है की हमारे संज्ञान में अधिकारियों ने लाया कि दिल्ली में G20 होने जा रहा है. विदेशी मेहमानों को यह कहने का मौका ना मिले, डर ना हो मन में कि दिल्ली में डेंगू के केसेस बढ़ रहे हैं या है, छवि खराब ना हो इसलिए आंकड़े जारी नहीं किए, जो कि फिलहाल तीन हजार केसेस के करीब 2023 के आंकड़ा है. डेंगू के और हमारे पास दवाई की कोई कमी नहीं है और इसका जवाब मैं ना देकर अधिकारी ही दिन तो बेहतर होगा. इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी ने सदन में ही माइक पर आकर विपक्ष के कुछ सवालों का जवाब दिया. जिसमे अधिकारी ने बताया कि एन्टी लार्वा की दवाई 25,256 किलोग्राम है. इस साल भी और अगले साल में इस्तेमाल हो सकता है. पानी वाली दवाई 2837 किलोग्राम है जो यह सीजन पूरा निकाल देगी.

ये भी पढ़ें: Delhi MCD News: मददगार साबित हो रहा MCD एप, 95 प्रतिशत शिकायतों का हो रहा समाधान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *