News

Right Way To Apply Mehendi On Hair For Nice Color, Mix Dahi, Chaipatti And Beetroot In Mehendi – मेहंदी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, बालों में ऐसा चटक रंग आएगा कि देखते रह जाएंगे सभी 


मेहंदी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, बालों में ऐसा चटक रंग आएगा कि देखते रह जाएंगे सभी 

How To Apply Mehendi On Hair: बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका जान लीजिए यहां. 

Henna Tips: बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने और खूबसूरत बनाने के लिए मेहंदी लगाई जाती है. मेहंदी का घोल तैयार करके उसे बालों पर लगाना बेहद आसान है और यह असरदार भी है जिस चलते अनेक महिलाएं बालों में मेहंदी (Mehendi) लगाना पसंद करती हैं. सिर्फ सफेद बालों पर ही नहीं बल्कि काले बालों को भी सुनहरी लालिमा देने के लिए मेहंदी लगाई जाती है. लेकिन, अक्सर देखा जाता है कि मेहंदी से बालों का रंग संतरी हो गया है. इससे बाल बनावटी दिखते हैं और खूबसूरत नजर नहीं आते. ऐसा सही तरह से मेहंदी का घोल ना बनाने पर होता है. यहां जानिए वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें मेहंदी में डालकर बालों पर लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

बालों पर तेल तो कई लगाए होंगे लेकिन क्या कभी घी लगाकर देखा है, बालों की कायापलट कर देगा Ghee 

बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका | Right Way Of Applying Mehendi On Hair 

संतरी के बजाय मेहंदी से महरून या कहें वाइन जैसा रंग चाहिए तो कुछ चीजें मिलाना ना भूलें. ये चीजें हैं दही, चायपत्ती और चुकुंदर. सबसे पहले मेहंदी को कटोरे में डालें और इसमें 2 से 3 चम्मच दही (Dahi) डालकर घोल बनाएं. इसके बाद सादे पानी की जगह चायपत्ती (Chaipatti) के पानी से मेहंदी का घोल बनाएं. अब इसमें कच्चे चुकुंदर को घिसकर डालें और घोल बनाएं. जब मेहंदी का घोल बन जाए तो इसे लोहे के बर्तन में तकरीबन 7 से 8 घंटे रखें. आप रातभर भी इस मेहंदी को भिगोकर रख सकते हैं. 

बालों के लिए बेस्ट हैं ये 5 तेल, एक भी लगाना कर दिया शुरू तो चोटी की बढ़ने लगेगी मोटाई 

मेहंदी के भीगने का समय पूरा हो जाए तो इसे बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं. इसे बालों पर डेढ़ से 2 घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों पर बेहद खूबसूरत वाइन कलर देखने को मिलेगा. 

अगर आप चाहती हैं कि बालों पर ब्राउन रंग (Brown Color) आए तो मेहंदी में सिर्फ कॉफी का पाउडर मिलाकर बालों पर लगा लें. अगर बालों पर काला रंग चाहिए तो मेहंदी में इंडिगो पाउडर मिक्स करके लगाया जा सकता है. इससे सफेद बाल (White Hair) काले होने लगते हैं. 

मेहंदी को बालों में लगाने के कई फायदे होते हैं. मेहंदी बालों को जड़ों से पोषण देती है. इससे बालों के टूटने में गिरावट आती है. मेहंदी से डैड्रफ की दिक्कत दूर होती है. अगर बाल रूखे-सूखे हैं तो डीप कंडीशनर की तरह भी मेहंदी लगाई जा सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *