Varanasi District Court Verdict On Gyanvapi ASI Survey Case Muslim Side Plea Ann
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी एएसआई सर्वे मामले में आज जिला जज की अदालत फैसला सुनाएगी. मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर फैसला आएगा. मुस्लिम पक्ष ने परिसर में एएसआई सर्वे होने पर आपत्ति जताई थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था.
मुलिस्म पक्ष ने एएसआई पर परिसर में खुदाई करने और मलबा हटाने का भी आरोप लगाया था. कुछ देर में जिला कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा.