UP Congress Chief Ajay Rai Accused Keshav Prasad Maurya That His Son Is Illegally Occupying Land Of Poor
UP Politics: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने राज्य में जंगलराज कायम रहने का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. यूपी कांग्रेस चीफ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं.
रविवार देर रात बरेली पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार (25 सितंबर) को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मोदी-योगी (प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) की सरकारें दमनकारी हैं, प्रदेश में जंगलराज कायम है. उन्होंने कहा, ”जिस ईडी-सीबीआई और बुलडोजर से (विपक्षी दल के नेताओं को) डराया जाता है, मैं उस बुलडोजर का मुंह मोड़ दूंगा. लाठी-गोली चलेगी तो छाती खोलकर खड़ा हो जाऊंगा, लेकिन पीठ नहीं दिखाऊंगा.”
केशव प्रसाद मौर्य पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी कांग्रेस प्रमुख ने राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा, “केशव मौर्य पहले अपने घर को देखें. उनका बेटा गरीबों की जमीन कब्जा कर रहा है. जमीन के विवाद में कौशाम्बी में 3-3 लोगों की हत्या हो गई. प्रदेश भर में जंगलराज कायम किये हैं और जीतने की बात करते हैं. हम जल्दी ही इन लोगों को उखाड़ कर फेंक देंगे.”
बीजेपी को दी बुलडोजर चलाने की चुनौती
कांग्रेस नेता ने कहा, ”मैं सरकार को चुनौती देता हूं कि बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं. कार्यकर्ता मुझे जितनी ताकत देंगे, उसकी दस गुना ताकत उन्हें दूंगा.” अलखनाथ मंदिर पर पूजा के बाद दरगाह आला हजरत पर भी उन्होंने हाजिरी दी. कोतवाली के सामने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा, पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा, चौकी चौराहे पर पंडित जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया.
यूपी में जंगलराज का लगाया आरोप
राय ने कहा, ”मैं महादेव की नगरी से आया हूं. हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई- सभी धर्म के लोग एक समान हैं.” उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है. राय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लोगों में नफरत घोलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में सरकारी डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, दबंगों का दुस्साहस तो देखिए.
कार्यकर्ताओं से किया दिन-रात मेहनत का आह्वान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा , ”2024 में आप राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है. चूक गये, कमजोर पड़ गये तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना पाएंगे.” राय ने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करना होगा और दिन-रात मेहनत करनी होगी.
पीएम मोदी के खिलाफ लड़े थे चुनाव
वाराणसी संसदीय क्षेत्र में अजय राय 2014 और 2019 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार बरेली दौरे पर आये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का अमेठी से रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पीढ़ियों का है और उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल की जीत सुनिश्चित करेगें.
ये भी पढ़ें-