News

Ias Shared Emotional Video Of Son Reactions After Father Buying Second Hand Bicycle


पापा ने खरीदी सेकंड हैंड साइकिल, देख खुशी से उछल पड़ा बच्चा, एक्सप्रेशन देख हार बैठेंगे दिल

Father And Son Reactions Win Internet: छोटी-छोटी खुशियों अक्सर दिल को बेहद सुकून दे जाती है. अक्सर फैमली के साथ गुजारा हर पल जिंदगी भर याद रह जाता है. बचपन में मिली एक टॉफी भी दिल खुशी से उछलने पर मजबूर कर देती है. हाल ही में एक ऐसी ही खुशी को ताजा करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपना दिल हार बैठे हैं. वायरल हो रहा यह इमोशनल वीडियो छोटी-छोटी खुशियों को जीने की कला सीखा रहा है. वीडियो में एक पिता और बच्चे की खुशी देखते ही बन रही है, जिसे देखकर यकीनन आपका दिल भी पिघल जाएगा.

यह भी पढ़ें

इस दिल छू लेने वाले महज 15 सेकंड के वीडियो में एक कच्चे घर के सामने एक शख्स और बच्चा साइकिल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान शख्स मुस्कुराते हुए साइकिल को पहले माला पहनाता है और फिर लोटे से पानी छिड़कने के बाद साइकिल की पूजा करने लगता है. इस दौरान बच्चा खुशी से उछलने लगता है और पिता को देखकर वह भी साइकिल के सामने हाथ जोड़ने लगता है. वीडियो में दिख रही साइकिल भले ही पुरानी और लेकिन उनकी खुशी और एक्सप्रेशन्स वाकई कमाल के हैं. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, मेहनत की कमाई से खरीदी गई छोटी सी भी चीज दिल को बेहद सुकून देती है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने अकाउंट @AwanishSharan से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह सिर्फ एक सेकंड हैंड साइकिल है. जरा उनके चेहरों पर खुशी देखिए. ये एक्सप्रेशन्स कह रहे हैं, मानो उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज (New Mercedes Benz) खरीदी है.’

21 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को 85 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर्स ने लिखा कि, ‘शायद पूरी दुनिया की तिजोरी भी इस खुशी को नहीं खरीद पाएगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खुशियों की कोई कीमत नहीं होती सर’ वहीं कुछ यूजर्स ने आईएएस से कहा कि, इस वीडियो को शेयर करने की बजाय आप इन्हें नई साइकिल खरीदकर दे सकते थे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *