Telangana Assembly Election 2023 Congress Ready To Announce First List Of Candidates Rahul Gandhi KCR
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. बैठकों का दौर जारी है. तेलंगाना में पिछड़े वर्ग से संबंधित कांग्रेस नेताओं ने रविवार (24 सितंबर) को एक बैठक की. यहां उन्होंने कहा कि 119 में से कम से कम 34 सीटें पिछड़ा वर्ग (backward classes) उम्मीदवारों को दी जानी चाहिए. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
राज्य में पार्टी के कैंपन कमिटी के प्रमुख और पूर्व सांसद मधु याशकी गौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पीसीसी अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीसी उम्मीदवारों को कम से कम 34 सीटें दी जानी चाहिए. बहुजनों की भूमिका के बिना सरकार का गठन नहीं हो सकता.”
उम्मीदवारों के चयन में लगी कांग्रेस की टीम
मीटिंग में पूर्व मंत्री पोन्नाला लक्ष्मैया, पूर्व सांसद वी हनुमंत राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ और अन्य नेता उपस्थित थे. कांग्रेस नवंबर-दिसंबर में यहां होने वाले चुनावों के लिए जी-जान से जुट गई है और वह अब चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में है.
कांग्रेस इस बार तेलंगाना को जीतने के मूड में
तेलंगाना इस बार कांग्रेस के फोकस में है. यहां पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि पिछले दिनों पार्टी ने वर्किंग कमिटी की बैठक का आयोजन तेलंगाना में ही किया था. यहां पार्टी लगातार मौजूदा केसीआर सरकार को घेर रही है. राहुल गांधी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था, “हम तेलंगाना जीत सकते हैं. यहां बीजेपी मुकाबले में कहीं नहीं है.”
तेलंगाना में अभी किसकी सरकार
तेलंगाना विधानसभा में कुल 119 सीटें हैं. इनमें 19 SC और 12 ST वर्ग के लिए रिजर्व हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में BRS (पहले TRS) ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अभी बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव प्रदेश के सीएम हैं. वहीं, कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने 7, टीडीपी ने 2 और बीजेपी ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें