SBSP Om Prakash Rajbhar Said Dm Sp Dig Dgp Minister Should Not Get Reservation Benefits ANN
UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने डीएम, एसपी, डीआईजी, डीजीपी और मंत्री को आरक्षण (Reservation) का लाभ देने पर विरोध किया है. उन्होंने कहा है आज देश में डीएम, एसपी, डीआईजी, डीजीपी और मंत्री हो गया, उसे आरक्षण की क्या जरूरत है. बाबा साहेब अंबेडकर ने आरक्षण को उसके लिए दिया था, जो पिछली पायदान पर हैं. लेकिन आज जो आरक्षण पा गया, वही आरक्षण का लाभ ले रहा है.
इस मौके पर राजभर ने लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी की ओर से बीएसपी एमपी दानिश अली पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि हम इस तरह के बयान का पक्ष में नहीं है. इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा की इस मामले पर बीजेपी के बड़े नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से माफी मांगी जा चुकी है, इसलिए अब कोई सवाल बचता नहीं है क्योंकि किसी को फांसी तो दी नहीं जा सकती है.
महिला आरक्षण बिल पर क्या है राजभर की राय?
साथ ही राजभर ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि यह पिछले दो दशकों से लटका पड़ा था लेकिन पीएम मोदी ने इसे लागू कर एक नई शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव में सामान्य , पिछड़ा, अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलता है, वही व्यवस्था यहां भी बने. राजभर ने कहा कि महिला आरक्षण में कई प्रक्रिया है. पहले सर्वे होगा, जांच होगी, फिर आरक्षण व्यवस्था लागू होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए में होने की वजह से अपनी पार्टी की तरफ से इस बात को रखने का प्रयास कर रहे हैं.
अखिलेश यादव को विरासत में मिला सीएम का पद- राजभर
इसके अलावा सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का पद विरासत में मिला था. वह एक अपरिपक्क नेता है, वो किसी के नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि पिछड़ों का सबसे ज्यादा हक लूटने वाले अखिलेश यादव हैं. उन्होंने अपने मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि दिल थाम कर बैठिए, सब हो जाएगा.
‘लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीतेगी एनडीए’
राजभर ने एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव में देश का बेमतलब पैसा बहुत ज्यादा खर्च होता है. उन्होंने कहा कि एक देश और एक शिक्षा भी होनी चाहिए. उन्होंने एक देश एक वेतन की बात का विरोध करते हुए कहा कि एक देश एक वेतन की मांग संभव नहीं है क्योंकि देश में सबका अपना-अपना अलग काम है. राजभर ने कहा कि यूपी में एनडीए लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतेंगी.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 4000 संतों को किया जाएगा आमंत्रित, PM मोदी भी होंगे शामिल