मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी…कुछ ऐसी दिख रही हैं परिणीति चोपड़ा, रिसेप्शन की फोटो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा आज फाइनली मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं. शादी के लिए सभी वीवीआईपी गेस्ट उदयपुर पहुंचे थे. हाई सिक्योरिटी के बीच शादी हुई…सुरक्षा इंतजाम इतने कड़े थे कि कोई एक तस्वीर तक बाहर नहीं कर सका. बस मेहमानों में से कुछ ने जब कोई एक आध तस्वीर शेयर की तो अंदर की झलक देखने को मिली. सभी को इंतजार था कि देर रात तक दूल्हा दुल्हन की झलक देखने को मिल सकती है लेकिन ना तो राघव ना ही परिणीति किसी ने भी शादी की कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की.
शादी की झलक तो नहीं मिली लेकिन इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. इसे राघव और परिणीति का रिसेप्शन लुक कहा जा रहा है. वायरल फोटो में परिणीति बेबी पिंक कलर की एक साड़ी पहने नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने मैचिंग पिंक चूड़ियां पहनी हुई हैं. हाथों की मेहंदी और मांग में सिंदूर परिणीति का एक फ्रेश ब्राइडल लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और सभी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. वहीं राघव चड्ढा ब्लैक सूट पहना हुआ है. वह भी हमेशा की तरह काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. अभी तक तो परिणीति काफी सिंपल सोबर लुक में नजर आई हैं. अब देखना होगा कि उन्होंने शादी में किस तरह का आउटफिट पहना था. शादी का जोड़ा रेड था या किसी पेस्टल कलर में डिजाइन किया गया था.
उम्मीद है कि परिणीति जल्दी ही अपनी शादी का लुक भी फैन्स के साथ शेयर करेंगी. फिलहाल आप भी अगर शादी वाले लुक का इंतजार कर रहे थे तो फिलहाल इसी से काम चलाइए.