BJP Haryana President Om Prakash Dhankhar Hits Out At Congress Over Udai Bhan Statement Ann
Haryana News: आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) एक्शन मोड में आ गई है. इसी सिलसिले में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankhar) ने सोनीपत के खरखौदा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान धनखड़ ने कहा कि उदयभान (Udai Bhan) ने जो अपशब्द कहें हैं, वह ठीक नहीं है. परमात्मा उनकी मति हर रहे हैं वरना नेता माफी मांग लेते हैं.
धनखड़ ने आगे कहा, ”उदयभान सिंह ने पीएम और सीएम के खिलाफ जो अपशब्द कहे हैं, वह ठीक नहीं है. रमेश बिधूड़ी के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी लेकिन कांग्रेस नेता उदयभान सीनाजोरी दिखा रहे हैं. परमात्मा उनकी मति हर रहे हैं अन्यथा नेता माफी मांग लेते हैं. वे मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं लेकिन सामान नफरत का रखते हैं.” उदयभान के बयान के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उदयभान के खिलाफ न केवल नारेबाजी की बल्कि उनके पुतले भी फूंके. बता दें कि उदयभान ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली हैं.
सुशासन के मुद्दे के साथ बढ़ रहे हैं- धनखड़
उधर, खरखौदा कार्यक्रम को लेकर ओम प्रकाश धनखड़ ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ”आज खरखौदा विधानसभा का “पन्ना प्रमुख सम्मेलन” आयोजित किया गया. बीजेपी में आगे बढ़ने का एक ही विकल्प है मेहनत और योग्यता. इसलिए आज बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा है और युवा वर्ग की पहली पंसद है. केंद्र में मोदी सरकार सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है.आज दुनिया भर में भारत की प्रगति और विकास की चर्चा हो रही है. गरीब, किसान, श्रमिक, दुकानदार, युवा, महिला, व्यापारी हर भारतीय का सपना पूरा करना प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है. सभी पन्ना प्रमुखों से 2024 में केंद्र और हरियाणा में बीजेपी सरकार को पुनः स्थापित करने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया.”
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: ‘पंजाब इनकम से नहीं कर्ज से चल रहा’, सीएम भगवंत मान पर भड़के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू