Fashion

Up Deputy CM Keshav Prasad Maurya In Amroha Said Pm Modi Win In Next Lok Sabha Election 2024 Ann


Keshav Prasad Amroha Visit: उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक की और महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति पर माला अर्पण की. अमरोहा के सैनी समाज के लोगों ने अमरोहा जिले का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर रखने की मांग की है.  उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने जो भाषा का प्रयोग किया है वह उन्हें नहीं करना चाहिए था और अखिलेश यादव ने विधानसभा में पूर्व में जो भाषा का प्रयोग किया था, वह उन्हें नैतिक अधिकार नहीं था. 

विपक्ष के नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया है. यह लोग घोर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहें हैं, इस देश में एक गरीब चाय बेचने वाले के बेटे को समय-समय पर काफी अपशब्द कहे गए हैं.  विपक्ष के गठबंधन को केशव प्रसाद मौर्य ने ठग बंधन बताया है, इस ठग बंधन के बनते ही जनता ने इसे नकार दिया है. उत्तर प्रदेश के 80 की 80 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है.

‘सुरक्षा का एहसास बीजेपी की सरकार में दिख रहा है’
 जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और  बार-बार मोदी सरकार बनती रहेगी. यह सारे विरोधी मिलकर भी ना 2014 में रोक पाए ना 17 में ना 19 में ना 22 में  और  ना 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे, तो तब रोक पाएंगे.  यह गठबंधन देश के माननीय प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया जा रहा है.  

इन ठग बंधन से पीएम मोदी (PM Modi) के लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आज हमने अमरोहा के बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत मिली है, उस पर एक्शन लिया जाएगा. अमरोहा को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त किया जाएगा और सभी को सुरक्षा का एहसास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दिख भी रहा है.

ये भी पढ़ें: UP Politics: ‘बीजेपी याद रखे, नौजवान का गुस्सा…’, अखिलेश यादव का बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *