Kota New Dmu Train Gift Train Service Between Kota To Sawai Madhopur Local Train Started From 26 September Ann
Kota News: राजस्थान के कोटा में एक और मेमू ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जिससे सवाई माधोपुर तक डेली अप डाउन करने वाले यात्रियों को लाभ होगा. वहीं कम दूरी की यात्रा करने वाले मरीज भी लाभान्वित होंगे. रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाड़ी सं 06621/06621 कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. यह नई मेमू ट्रेन कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा मध्य नियमित रूप से 26 सितम्बर से चलेगी. इस लोकल ट्रेन से कोटा से सवाई माधोपुर आने आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा.
मेमू में होंगे कुल 8 कोच
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस मेमू ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. नई मेमू ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 06633 उद्घाटन मेमू स्पेशल, कोटा से सोमवार, 25 सितम्बर को शाम 07:25 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर सवाई माधोपुर रात 09.40 बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 06621 कोटा से सवाई माधोपुर के शाम 07.25 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए सवाई माधोपुर रात 9.40 बजे पहुंचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06622 सवाई माधोपुर से सुबह 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर सुबह 06.55 बजे कोटा पहुंचेगी.
यहां रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य गुडला, केशोरायपाटन, अरनेठा, कापरेन, घाट का वराना, लबान, लाखेरी, इन्द्रगढ, अमली, रवांजना डूंगर एवं कुशतला स्टेशनों पर रुकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा बताया कि स्थानीय यात्रियों को नई मेमू ट्रेन के संचालन से आवागमन में राहत मिलेगी. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि मेमू ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन के माध्यम से (Online Ticket Booking) प्राप्त कर यात्रा करें.
ये भी पढ़ें: Kota: पढ़ाई के बोझ के बीच मिला कॉमेडियन शैलेश लोढ़ा के हंसी का डोज, स्टूडेंट्स को मिली खास नसीहत