Fashion

Delhi Weather 23 September Update IMD Forecast Water Logging Increased Due To Heavy Rain ANN


Today Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. साथ ही जगह-जगह वाटर लॉगिंग की समस्या भी सामने आने लगी. इस वजह से लोगों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों से दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था और लोग बारिश की उम्मीद कर रहे थे. आखिरकार, आज अचानक मौसम ने करवट ली और दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. 

दिन में ही छाया अंधेरा

दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में भी जोरदार बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज कुछ इस तरह से बदला की दिन के वक़्त ही अंधेरा सा छा गया और गाड़ियों की लाइटें जलानी पड़ी. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला इंडिया गेट के पास जहां दोपहर में ही अंधेरा छा गया.  बता दें कि, बारिश दिल्ली के लोगों के लिए राहत के साथ मुसीबत भी लेकर आती है, क्योंकि बारिश के बाद अक्सर दिल्ली के कई इलाकों के हालात बदहाल नजर आते हैं. यहां बारिश की वजह से सड़क पर पानी जमा हो जाने की वजह से गाड़ियां रेंग-रेंग कर सरकती हैं, जिसकी वजह से लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से झूझना पड़ता है.

मौसम विभाग ने जताया था पूर्वामान

हालांकि, दोपहर में हुई बारिश के बाद हुई वाटर लॉगिंग की वजह से ट्रैफिक स्लो जरूर हुआ, लेकिन जाम की स्थिति नहीं है. यही अगर शाम का वक़्त होता तो निश्चित ही यहां पर गाड़ियों की लंबी कतार नजर आती, जिससे गाड़ियों को निकलने में घंटो लग जाते. बता दें कि, हर बारिश के बाद दिल्ली में वाटर लॉगिंग सिविक एजेंसियों की पोल  खोल देती है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने दिल्ली में 23 सितंबर के बाद बारिश की पूर्वामान जताया था. बता दें कि, जून और जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में अगले 2 दिन ठप्प रहेगी वाटर सप्लाई, जरूरत पड़ने पर इस नंबर पर करें कॉल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *