Sports

Passport Services For Indians In Canada Unaffected Says Embassy Amid Khalistan Row – कनाडा में जारी हैं कांसुलर सेवाएं: भारतीय दूतावास ने पासपोर्ट सर्विस पर दिया ये अपडेट



काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ”कनाडा में रह भारतीय नागरिकों के लिए कांसुलर सेवाएं जैसे कि पासपोर्ट जारी करना, पासपोर्ट रिन्यूअल, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और वेरिफिकेशन वगैरह जारी है.”

इससे पहले भारत ने गुरुवार (21 सितंबर) को ऐलान किया कि कनाडाई नागरिकों को फिलहाल वीजा नहीं मिलेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘‘कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों को सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण भारत कनाडा से आए वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में अस्थायी रूप से असमर्थ है. ”

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा था?

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सांसदों से कहा- “कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है. हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे.”

जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा- “कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल के सिखों की बड़ी आबादी इस हत्या को लेकर गुस्से से भरी है. कई सिख अपनी सुरक्षा को लेकर डर में हैं. देश में 14-18 लाख के बीच भारतीय मूल के नागरिक हैं, जिनमें से कई सिख हैं. कनाडा की विपक्षी पार्टी न्यू डेमोक्रटिक पार्टी के लीडर जगमीत सिंह सिख समुदाय से हैं.”

भारत ने दिया दो टूक जवाब

भारत ने कनाडा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा- “कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं. इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम मोदी के सामने भी रखे थे. उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था.”

विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है. इन्हें कनाडा में पनाह दी गई है. ये भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हैं.”

डिप्लोमैट को निकाला, एडवाइजरी भी जारी की

इस विवाद के बीच दोनों देश एक दूसरे के एक-एक डिप्लोमैट को देश से निकाल चुके हैं. अपने-अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:-

“सिखों को बहकाना आसान नहीं” : भारत-कनाडा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

भारत ने खालिस्तानी आतंकी की हत्या के आरोप पर कनाडा को दिखाया आईना, 10 Points

जानें, अब तक किस-किस विवाद से घिरे रहे हैं कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *