Unique Name For Baby Boy Indian | Bete Ka Naam Kya Rakhen – बेटे के लिए अच्छे नाम की है तलाश तो इन पॉपुलर नामों पर करें नामकरण, सबसे यूनिक होगा नाम
खास बातें
- हर कोई अपने बच्चे का सबसे प्यारा और यूनिक नाम चाहता है.
- लेकिन लंबे समय तक अच्छे नाम की तलाश में लगे रहते हैं.
- अपने शहजादे को दें ये प्यारा और अनोखा नाम.
Baby Name: जब घर में नन्हा बच्चा जन्म लेता है तो उसके जन्म लेते ही लोग उसके प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए उसे कई नाम (baby boy indian names) दे देते हैं. और वहीं से शुरू होता है बच्चे के नामकरण का कारवां. वैसे तो बच्चे को कई नाम दे दिए जाते हैं. हर रिश्तेदार का अपना एक नाम (unique baby boy names in hindi) होता है. लेकिन एक नाम ऐसा तो आप जरूर सोचते होंगे जिससे उसकी पहचान होगी. और उसे लेकर न जाने आप कितने दिनों तक दुविधा में रहते हैं. तो अब आपकी दुविधा खत्म हुई क्योंकि यहां आपको कुछ ऐसे यूनिक (baby boy unique names) नामों के लिस्ट मिलेंगे जो आपके बेबी बॉय के लिए बिल्कुल परफेक्ट होंगे.
यह भी पढ़ें
दीवारों पर लग गई है दीमक तो ये घरेलू उपाय अपना कर देख लीजिए, एक बार में जड़ से हो जाएगी साफ
लाडले का रखें ये यूनिक नाम | Unique Name For Baby Boy
नभास
इस नाम को आपने शायद हीं पहले कभी सुना होगा. इसमें मौजूद नभ शब्द से तो आप समझ ही गए होंगे कि ये आकाश से जुड़ा है. इस नाम से बच्चा हमेशा ऊंचाइयों की ओर पहुंचेगा.
दिवित
दिवित भी एक बहुत ही शानदार और प्यारा नाम है. इसका अर्थ है अजर और अमर यानी जिसमें हमेशा आगे बढ़ने का हुनर हो. इनाम आपके बेटे के लिए बिल्कुल परफेक्ट होगा.
भाविक
भाविक भी एक यूनिक और पॉपुलर नाम है. इस नाम के तीन अर्थ देखने को मिलते हैं भगवान, भक्त और खुशी. अगर आप अपने बेटे का नाम भाविक रखते हैं तो उसके जीवन में हमेशा खुशहाली होगी और भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा.
प्रांजल
लड़कों में प्रांजल एक बहुत ही पॉपुलर नाम है इस नाम का अर्थ होता है ईमानदार यानी आपका बेटा अपने जीवन में हमेशा ईमानदारी के पथ पर चलेगा और आगे बढ़ेगा.
नित्विक
अगर आप अपने बेटे के लिए यूनिक नाम चाहते हैं तो उसका नाम नित्विक रख सकते हैं. का अर्थ भी बहुत प्यार है. जो चीज अनंत और सदैव के लिए रहती है उसे नित्विक कहा जाता है. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)