Delhi LG VK Saxena Launches VCIMS Portal To Curbed Corruption
Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए गुरुवार को सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (VCIMS) पोर्टल लॉन्च किया. इस पर दिल्ली सरकार, नगर निगम, एनडीएमसी, डीडीए, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के अन्य स्वायत्त संगठनों या उनके किसी भी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की जा सकेगी. राजनिवास में पोर्टल लॉन्च करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि, आम लोगों की शिकायतें दर्ज करने के साथ यह पोर्टल ब्लैकमेल करने वालों की झूठी शिकायतों को भी रोकेगा.
VCIMS एकल विंडो पोर्टल के रूप में काम करेगा. इस पोर्टल में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, जिसे केवल असाधारण परिस्थितियों में ही सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से पेश किया जा सकता है. यह पोर्टल सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग के मामलों में शिकायत दर्ज करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. इससे संबंधित एजेंसी इनके खिलाफ जाल बिछा सकेगी और ऐसे लोकसेवकों को रंगे हाथ पकड़ पाएगी.
पहली बार पंजीकरण कराना आवश्यक
अब लोग https//www.vcims.delhi.gov.in पर भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए एक बार पंजीकरण जरूरी है. आधार नंबर, पैन कार्ड या वोटर आईडी के साथ मोबाइल नंबर का उपयोग कर पहले पंजीकरण करना होगा. शिकायत की स्थिति की सूचना शिकायतकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिल जाएगी. इस पोर्टल से गुमनाम व फेक नाम वाली शिकायतें खत्म हो जाएंगी, क्योंकि शिकायतकर्ता की पहचान सिस्टम में दर्ज हो जाएगी.
ऐसे कर सकेंगे शिकायत दर्ज
- शिकायत दर्जकर्ता को अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए अपनी व्यक्तिगत पहचान के साथ एक ऑनलाइन अकाउंट खोलना होगा, जो एक ही बार करना होगा.
- इसके बाद, पंजीकरण के समय शिकायतकर्ता को अपना आधार नंबर, पैन कार्ड या ईपीआईसी विवरण देना होगा. शिकायतकर्ता को उसके दिए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम जनरेटेड ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज कर पंजीकरण पूरा किया जा सकेगा.
- शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पोर्टल पर लिखकर या पीडीएफ, ऑडियो और वीडियो के माध्यम से दर्ज करा सकेगा.
ये भी पढ़ें- MotoGP 2023: कल से ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी रेस का आगाज, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें डिटेल