News

PM Modi Speech Highlights Womens Reservation Bill Reservation BJP Headquarters Delhi


PM Modi Speech Highlights: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) संसद के दोनों सदनों से पारित होने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीजेपी मुख्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कल हमने इतिहास बनते देखा है. उन्होंने कहा, “हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. जो गारंटी मोदी ने दी थी ये उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. आने वाली पीढ़ियां इस पर चर्चा करेंगीं.”

उन्होंने आगे कहा, “महिला आरक्षण बिल पर समर्थन देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद. इसके साथ ही हर माता-बहन और बेटियों को भी बधाई.” विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तीन-तीन दशकों से इसको लाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा था. आज ये देश की जनता की वजह से ये संभव हो पाया क्योंकि देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इसीलिए सरकार पूरे दम से काम कर पा रही है.”

उन्होंने कहा, “सभी लोगों ने इस बिल को लेकर वोट दो दिया लेकिन कुछ लोगों को तकलीफ इस बात की थी कि इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम क्यों दिया. पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं होती तो मुश्किल होती. इसीलिए केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बेहद जरूरी है. हमने हर स्तर पर महिलाओं के लिए काम किया.”

‘जो बिल फाड़ते थे, उन्हें भी समर्थन करना पड़ा’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नारी शक्ति वंदन अधिनियम देश को बदलने का काम करेगा. नारी जब कोई काम को करने की ठान लेती है तो उसे पूरा करके ही मानती है. देश की माताएं बहनें आशीर्वाद दे रही हैं. मातृशक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है. जब ये शक्ति राष्ट्र निर्माण में लगती है तो कितना विकास हो सकता है इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. जो बिल फाड़ा करते थे उनको समर्थन क्यों करना पड़ा क्योंकि आज की नारी सभी पर भारी है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *