Munger Bihar News: 7 Smugglers Arrested With Weapons Told Munger SP Ann
मुंगेर: अवैध तरीके से हथियार बनाने और उसकी तस्करी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना पर मुंगेर में पुलिस ने कुल सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कुछ अवैध हथियार निर्माता हैं तो कुछ ऑर्डर सप्लाई करने वाले तस्कर हैं. जमालपुर के थानाध्यक्ष को 20 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इस मामले में गुरुवार (21 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई.
जमालपुर थाने में दर्ज किया गया केस
जमालपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि जुबली बेल के पास कुछ व्यक्ति हथियारों की तस्करी के लिए जुटे हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर मुंगेर) को इसकी सूचना दी जिसके बाद जुबली बेल ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर चार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के क्रम में तीन तस्कर मौके से भाग निकले लेकिन गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव से उन्हें भी पकड़ लिया गया. जमालपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार सभी तस्कर मुंगेर के ही रहने वाले
पकड़े गए तस्करों के पास से अर्द्धनिर्मित पिस्टल 21, बैरल 21, मोबाइल 07 और नकद तीन हजार रुपये मिले हैं. गिरफ्तार होने वालों में मो. सबीर अली, मो. तनवीर आलम, मो. सरफराज आलम उर्फ विक्की, सेरेआर मलिक उर्फ साहिल, मो. आसिफ, मो. विरजु और मो. वसीम शामिल हैं. ये सभी मुंगेर जिले के ही रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि मो. सबीर, मो. तनवीर आलम और सेरेआर मलिक का आपराधिक इतिहास रहा है. 2014 में मुफस्सिल थाने में इनके खिलाफ कांड दर्ज है और जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार तस्करों में कुछ हथियार फिनिशिंग का काम भी करते हैं. बता दें कि मुंगेर हथियारों के जखीरे वाले शहर के नाम पर खूब जाना जाता है. लगातार इस ओर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Madhubani News: भारत-नेपाल सीमा से उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार, दो-दो पासपोर्ट में मिली ये अलग-अलग जानकारी