Sports

Jawan Box Office Collection Day 15 Jawan Left Gadar 2 Behind 15 Days Earning In India


Jawan Box Office Collection Day 15: 15 दिन की कमाई में जवान ने छोड़ा गदर 2 को पीछे, कर ली इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection Day 15 जवान का 15 दिन का कलेक्शन

खास बातें

  • Jawan Box Office Collection Day 15
  • जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15
  • शाहरुख खान की जवान ने कर ली इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 15: जवान की चर्चा हर तरफ है. जहां दुनियाभर में फिल्म ने 900 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं शाहरुख खान कभी गणेश चतुर्थी तो कभी बप्पा के दर्शन करते हुए सेलिब्रेशन का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ अच्छे नहीं दिख रहे हैं क्योंकि बीते दो दिनों में रिलीज के बाद से जवान की सबसे कम कमाई देखने को मिली है, जो कि फैंस को हैरान कर सकती है. हालांकि दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जो कि फैंस के लिए किंग खान के फैंस के लिए गुड न्यूज होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो, 15वें दिन 8.85 करोड़ की कमाई जवान ने की है, जो कि 14वें दिन के बाद दूसरी सबसे कम कमाई है. वहीं अब भारत में कलेक्शन 526.73 करोड़ कलेक्शन शाहरुख खान की फिल्म का हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो की बात करें तो जवान ने दुनियाभर में 922.55     करोड़ की कमाई हासिल जवान कर चुकी है. 

रिलीज से अब तक के कलेक्शन को देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ देखने को मिला था. इसके बाद नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़ और चौदहवें दिन  9.6 करोड़ का फिल्म ने बिजनेस किया है. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *