Cambodian King Norodom Sihamoni To Visit India From May 29 To 31: Ministry Of External Affairs – कंबोडिया नरेश नोरोदम सिहामोनी 29 से 31 मई तक भारत की यात्रा पर आएंगे: विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली: कंबोडिया के नरेश नोरोदम सिहामोनी 29 से 31 मई तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आएंगे. उनकी यात्रा के दौरान भारत और कंबोडिया के बीच राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के मौके पर हो रहे कार्यक्रमों का समापन होगा. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि कंबोडिया के नरेश के साथ 27 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा, जिसमें शाही महल के मंत्री, विदेश मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.