News

‘जम्मू-कश्मीर न जाएं’, भारत से विवाद के बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी


India-Canada Relations: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए मंगलवार (19 सितंबर) को एडवाजरी जारी की. इसमें कनाडा ने अपने देश के लोगों से जम्मू कश्मीर की यात्रा नहीं करने को कहा है. 

कनाडा ने इसके पीछे कारण सुरक्षा बताया है. अपडेटेड एडवाइजरी में लिखा है, ”जम्मू कश्मीर न जाएं क्योंकि यहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है.”

कनाडा ने ये सलाह ऐसे समय में जारी की है जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत के एजेंट के शामिल होने की बात कही है. साथ ही भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित किया है.

कनाडा के इस उकसावे वाले कदम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और आरोपों को बेतुका करार दिया है. साथ ही कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है. हिंदुस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद ट्रूडो का मंगलवार को ही बयान आया है. 

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau)  ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. उन्होंने  कहा, ‘‘हम ऐसा कर रहे हैं. हम उकसाने या तनाव बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. ’’

ट्रूडो ने आगे कहा कि हम सब कुछ स्पष्ट करने और उचित प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं.

बता दें कि निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: कौन था खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, जिसे लेकर ‘भिड़े’ भारत-कनाडा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *