Echo Of Sukhwinder Singh Sukhu Attending G 20 Dinner In Himachal Assembly BJP MLA Comment Ann
Himachal Assembly Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नियम- 102 के तहत लाए गए सरकारी प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. मानसून सत्र की कार्यवाही के दूसरे दिन विपक्ष के सदस्य रणधीर शर्मा ने चर्चा में हिस्सा लिया. हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जी-20 डिनर में शामिल होने के भी चर्चा हुई. रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. विपक्ष के सदस्य रणधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से क्या बात की होगी? शायराना अंदाज में रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कहा- ‘मैंने जो किया वह मेरी फितरत थी. आपने जो किया, वह एहसान फरामोशी से कम नहीं.’
CM सुक्खू ने दिया जवाब
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के सदस्य तो ‘राष्ट्रीय आपदा’ शब्द से भी बचने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो फोन पर भी बात कर लेंगे, लेकिन बीजेपी को इस प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिनर के दौरान कहा कि हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अमेरिका और ब्रिटेन के राष्ट्र अध्यक्षों के साथ वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की.
‘मुख्यमंत्री को बुलानी चाहिए थी सर्वदलीय बैठक’
रणधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य पर सवाल खड़े किए. रणधीर शर्मा ने कहा कि आपदा का एकजुटता के साथ मुकाबला करने की जरूरत थी. मुख्यमंत्री को चाहिए था कि वह आपदा के बाद तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाते और सभी के सुझाव लेते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आपदा आने के 10 दिन बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई. इससे सरकार की गंभीरता का पता चलता है. रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों में आपसी समन्वय की भारी कमी है.
मंत्रियों में नहीं आपसी समन्वय- रणधीर शर्मा
विपक्ष के सदस्य रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में आपसी कंपटीशन चल रहा है. आपदा प्रभावित इलाके में पहले मुख्यमंत्री जाते हैं. इसके बाद वहां उप मुख्यमंत्री जाते हैं. अगले ही दिन लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी माता श्री प्रतिभा सिंह के साथ मौके पर पहुंचते हैं. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने रणधीर शर्मा से कहा कि प्रतिभा सिंह चुनी हुई सांसद हैं और वे प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के लिए गई थी. रणधीर शर्मा ने पूछा कि आखिर अकेले-अकेले जाने का क्या फायदा हो रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों में आपसी समन्वय नहीं है. लोक निर्माण मंत्री कहते हैं कि इलीगल माइनिंग की वजह से आपदा हुई. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान कहते हैं कि लोक निर्माण मंत्री को इस बारे में पता ही नहीं है.
सभी विधायकों ने किया अच्छा काम- रणधीर शर्मा
रणधीर शर्मा ने कहा कि जिला बिलासपुर में कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल आए, तो वे प्रभावित लोगों के घर पर घूमे. लेकिन, ऐसा लग रहा था कि वे लोगों को मिलने नहीं बल्कि चुनाव हारे नेताओं को सांत्वना देने आए हैं. इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रणधीर शर्मा को से कहा कि आप आपदा की नहीं, बल्कि आपबीती की बात सुना रहे हैं. रणधीर शर्मा ने आगे कहा कि सभी 68 विधायकों ने आपदा के वक्त अच्छा काम किया, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तो सिर्फ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर और संजय अवस्थी का काम नजर आ रहा है. उन्होंने बीजेपी विधायक विनोद कुमार पर एफआईआर दर्ज किए जाने का मामला भी उठाया और जल्द से जल्द एफआईआर वापस लेने की मांग की.
ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष से बोले CM सुक्खू- ‘आप बड़े दयालु हैं’, सदन में लगे ठहाके