Fashion

Haryana Crime News Two Arrested With 750 Drug Injections In Nuh Haryana


Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में एक कार से 750 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को दोनों व्यक्तियों की गतिविधि के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार रात शिकरावा-पुन्हाना मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की गई और जब उनकी कार यहां पहुंची, तो उसे रोक लिया. उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान 750 नशीले इंजेक्शन मिले, जिसके लिए आरोपी कोई लाइसेंस नहीं पेश कर सके. 

आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नूंह के गांव पेमा खेड़ा निवासी जाबिर और फिरोजपुर नमक निवासी मोसिम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.

नूंह से पकड़ी थी 30 लाख की हेरोइन
आपको बता दें कि इसी हफ्ते नूंह में नशे तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने एक नशा तस्कर को 30 लाख रुपए कीमत की 172.30 ग्राम हेरोइन और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान अलीम उर्फ बब्बू निवासी बावला नूंह के रूप में हुई थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया. 13 सितंबर की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीम उर्फ बब्बू निवासी बावला नूंह में नूंह नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है. और अभी वो बावला गांव में सरकारी कॉलेज के गेट के पास नशा बेच रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी बब्बू को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक पालिथीन बरामद हुई जिसमें हेरोइन/स्मैक रखी हुई थी, जिसका वजन 172.30 ग्राम था. 

यह भी पढ़ें: Happy Birthday PM Modi: PM मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा BJP के नेताओं ने कुछ इस तरह दी बधाई, ओपी धनखड़ बोले- विश्व पटल पर…

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *