Fashion

Shooter Dadi Prakashi Tomar Admitted To Hospital In Noida Heart Beat And BP


Prakashi Tomar News: शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर शूटर दादी के अकांउट से बीती रात यह जानकारी दी गई. पोस्ट में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से उन्हें बेहतर उपचार दिलाने का अनुरोध किया गया है. तोमर का उपचार कर रहे मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुश ओहरी ने बताया कि उनकी हालात खतरे से बाहर है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 12 सितंबर को बुखार आने और सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र में पिस्तौल थामी थी और दिल्ली में निशानेबाजी के मुकाबले में एक उप महानिरीक्षक को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. शूटर दादी को लेकर ‘सांड़ की आंख’ नाम से एक फिल्म भी बनी है. शूटर दादी प्रकाशी तोमर के सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकांउट पर जानाकारी देते हुए लिखा गया-“डॉक्टर के अनुसार आज हार्ट बीट कंट्रोल आई है,बीपी अभी कंट्रोल नही आया है,ब्लड मैं भी इन्फेक्शन आया है थोड़ा टाइम लगेगा!”

UP News: कैश लूटकांड में मृतक गार्ड के परिवार से मिलने मिर्जापुर पहुंचे अजय राय, सरकार के सामने रखी ये मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *