Fashion

Muzaffarpur News Four Bodies Recovered In Boat Accident In Bihar Rescue Operations Of NDRF And SDRF Continue


पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने (Muzaffarpur Boat Sinks) के बाद जारी तलाश अभियान में शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कर्मी एसडीआरएफ (SDRF) के साथ मिलकर अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के निकट नौका पलट गई थी और इसमें लगभग 30 लोग सवार थे.

कुछ ही घंटों के भीतर 20 लोगों को बचा लिया गया था- डीएम

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 20 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि अन्य लोग नदी में बह गए और उनमें से चार के शव शुक्रवार को बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि इनकी पहचान चार वर्षीय अजमल, 11 वर्षीय वसीम, 22 वर्षीय पिंटू साहनी और 40 वर्षीय शमशुल के रूप में हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं.

तेज धार के कारण बागमती नदी में नाव डूब गई

घटना को लेकर वजह सामने आई थी कि तेज धार के कारण बागमती नदी में नाव डूब गई. वहीं नाविक ने कहा था कि मधुरपट्टी घाट के पास रस्सी टूट गई थी जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से और कुछ लोगों ने तैरकर जान बचाई थी. बच्चों के अलावा कुछ महिलाएं और कुछ अन्य लोग भी थे. प्रशासन के द्वारा लगातार रेस्क्यू की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढे़ं: Muzaffarpur Boat Sinks: मुजफ्फरपुर में हुए नाव हादसे में चार साल के बच्चे का शव मिला, बाकी लापता की तलाश जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *