Sports

Jawan Box Office Collection Day 8 Jawan Close To Enter 400 Crore Shah Rukh Khan Film With 8th Day Collection


Jawan Box Office Collection Day 8: शाहरुख खान की जवान के आगे नहीं किसी का जोर, 8वें दिन कर ली इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection Day 8 जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8

खास बातें

  • Jawan Box Office Collection Day 8
  • जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8
  • शाहरुख खान की जवान के पहले हफ्ते की कमाई

नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection day 8: जवान की बॉक्स ऑफिस पर कमाई शाहरुख खान की 2023 में दूसरी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाती है. जहां दुनियाभर में यह आंकड़ा 600 करोड़ पार हो गया है तो वहीं पहले ही हफ्ते में जवान का कलेक्शन भारत में 400 करोड़ पार करने को तैयार है. वहीं उम्मीद है कि 500 करोड़ दूसरे वीकेंड में पार हो जाएगा, जो कि किंग खान के फैंस के लिए ही नहीं बॉलीवुड के लिए भी किसी गुड न्यूज से कम है. तो आइए आपको बताते हैं जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? पहले हफ्ते में जवान का वीकेंड कलेक्शन कितना हुआ? 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले हफ्ते में जवान ने 386.28 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 8वें दिन 18 करोड़ का कलेक्शन जवान ने किया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 660 करोड़ की कमाई की है, जो कि वीकेंड पर 700 करोड़ पार हो जाएगा. 

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू

पहले हफ्ते की कमाई देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़ और 23.2 करोड़ की कमाई की है. वहीं हफ्तेभर के कलेक्शन में 345.88 करोड़ हिंदी में की है. जबकि तमिल में 23.06 करोड़ और तेलुगू में 17.34 करोड़ है.   

गौरतलब है कि शाहरुख खान की जवान का बजट 300 करोड़ तक का बताया जा रहा है, जिसके चलते फिल्म ने पहले ही बजट से दोगुनी कमाई दुनियाभर में कर ली है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *