Rewa Teacher Slap Student Suffered Subdural Hemorrhage Referred Surgery To Nagpur MP Police Registered Case Music Teacher ANN
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक निजी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद 13 वर्षीय लड़के को सबड्यूरल हेमरेज हो गया. इस घटना के बाद वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसके परिवार ने यह जानकारी दी. लड़के की पहचान अनुज शुक्ला के रूप में हुई है, जिसका इलाज पहले रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया गया था और अब सर्जरी के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
लड़के के परिवार के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि वह पिछले चार दिनों से नागपुर के नियोरेन अस्पताल में वेंटिलेटर पर है, जहां उसकी सर्जरी की जा रही है. पीड़ित रीवा के एक निजी स्कूल में नामांकित है और संगीत की कक्षाओं में जाता था. पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि म्यूजिक टीचर ऋषभ पांडे ने क्लास के दौरान लड़के को पीटा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एमएलसी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से जिक्र किया गया था कि शिक्षक द्वारा पिटाई के कारण लड़के को चोटें आईं, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने पांडे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
पुलिस ने क्या कहा?
रीवा के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि परिवार ने 11 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार ने कहा कि शिक्षक ने लगभग एक महीने पहले लड़के को थप्पड़ मारा था. सोनकर ने कहा कि माता-पिता ने लड़के की कनपटी पर कुछ सूजन देखे थे, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और खुद ही इसका इलाज किया. हालांकि, बाद में सूजन बढ़ता चला गया और लड़के को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी के रुद्राक्ष से लगी छात्र को चोट
इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि लड़के की कनपटी पर गंभीर चोट आई है और इसकी सर्जरी की जरूरत है.इसके बाद लड़के को सर्जरी के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. छात्र के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए उसे नागापुर रेफर किया गया है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा, ‘परिवार ने 11 सितंबर को शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जांच के दौरान पाया गया कि संगीत शिक्षक ऋषभ पांडे ने रुद्राक्ष पहना हुआ था, जिससे लड़के को चोट लगी है. हमने शिक्षक पर आईपीसी की धारा 308, 323 और जेजे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच चल रही है.’
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 36 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी, किन जिलों में हो सकती है भारी बरसात?