सेना ने बारामूला में दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, पिस्तौल-हथगोले बरामद
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सेना के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल लगी है. सेना के जवानों ने बारामूला के उरी कस्बे में दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से सुरक्षाबलों को दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई है. भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है. दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए हैं.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जरिए दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर उरी, बारामूला में 14 सितंबर को एक ‘मोबाइल व्हीकल चेकपोस्ट’ स्थापित की गई. इस चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने अब उरी में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.