Lalu Prasad Yadav Game Changer In Lok Sabha Elections 2024 Why Bihar CM Nitish Kumar Changed Ann
पटना: एक तरफ 2024 का लोकसभा चुनाव और दूसरी तरफ बिहार की राजनीति, सियासी गलियारे में इन दोनों की चर्चा जारी है. जी20 के डिनर में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) क्या पहुंचे कि बिहार की फिजा ही बदल गई. चर्चा शुरू हो गई कि नीतीश बदले-बदले से हो गए हैं. चर्चा के बीच सवाल उठना लाजिमी भी है. सवाल यह भी है कि क्या राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बीच बढ़ रही नजदीकियों से नीतीश कुमार परेशान हो गए हैं? पढ़िए ये रिपोर्ट.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऐसा नाम कि सियासी जगत में कब क्या फैसले ले लें यह शायद ही कोई पॉलिटिकल पंडित समझ पाए. कल तक तेजस्वी यादव को बार-बार आगे करते थे, अब वे अलग अंदाज में दिख रहे हैं. वजह जो भी हो लेकिन बदले-बदले से नीतीश कुमार जरूर हैं.
‘दूल्हे‘ शब्द से ही मिलने लगे हैं संकेत?
नीतीश कुमार को शायद उसी दिन एहसास हो गया था जब पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी और लालू यादव ने राहुल गांधी से सवाल कर दिया था कि दूल्हा कब बनना है? इस दूल्हे शब्द को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से जोड़कर देखा जाने लगा. इसके बाद लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मटन वाला वीडियो सामने आते ही और भी बातें होने लगीं. ऐसे में सवाल है कि इन्हीं सारी वजहों को मानते हुए कहीं नीतीश जी20 के डिनर में पहुंचकर किसी और तरीके से दबाव तो नहीं बनाना चाह रहे?
विपक्षी पार्टियों पर है लालू यादव पर भरोसा?
लालू प्रसाद यादव इस महागठबंधन में तुरुप का इक्का बने दिख रहे हैं. लालू प्रसाद केंद्र की राजनीति में मंझे हुए नेता रहे हैं जिन पर विपक्ष की सभी पार्टियों को भरोसा भी है. ऐसे में इंडिया गठबंधन को पार लगाने की जिम्मेदारी, क्राइसिस मैनेजमेंट और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के बीच समन्वय लालू प्रसाद ही कर सकते हैं. तेजस्वी को भी समन्वय समिति में शामिल करा कर वे उन्हें केंद्रीय राजनीति में लॉन्च कर चुके हैं.
आरजेडी के नेता कैसे देख रहे इसे?
लालू और राहुल की जुगलबंदी पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मजबूत स्तंभ लालू प्रसाद यादव हैं. इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेता लालू यादव की इज्जत करते हैं. इंडिया गठबंधन के निर्माण में लालू प्रसाद यादव का जो योगदान रहा है नीतीश कुमार के साथ मिलकर वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है, पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि आत्मीय संबंध को राजनीतिक संबंध से जोड़ना उचित नहीं है. लालू यादव का राहुल गांधी, नीतीश कुमार, शरद पवार इन सभी नेताओं से आत्मीय संबंध है. लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने के लिए कहा यह एक बड़े होने का और गार्जियन होने के नाते उन्होंने कहा था.
जेडीयू ने कहा- देश को बीजेपी मुक्त बनाना है
लालू यादव शुरू से राहुल गांधी को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं इस पर जेडीयू नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग साथ मिलजुल कर देश के हित में और नौजवानों के हित में कार्य कर रहे हैं. दूसरों को इससे तकलीफ क्यों हो रही है? मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को या किसी और को अभी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात नहीं है हमारा मुख्य उद्देश्य है देश को बीजेपी मुक्त बनाना है. श्रवण कुमार ने कहा कि हम सभी मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. बीजेपी जिस तरीके से संविधान और इतिहास को बदलने में लगी हुई है हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जी-20 के निमंत्रण के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात पर श्रवण कुमार ने कहा कि अगर मैं दिल्ली जाकर अपने विभाग के मंत्री से मुलाकात करता हूं तो इसमें कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बनना चाहिए.
कांग्रेस देश को लूटने वाली पार्टी: सम्राट चौधरी
लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी के प्रेम को आरजेडी आत्मीय प्रेम कह रही है तो बीजेपी ने राहुल गांधी और लालू यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को लूटने वाली पार्टी है. 75 वर्ष की आजादी से पूरे देश को लूटने का काम कांग्रेस ने किया है. यह स्पष्ट है कि लालू यादव यही गुण सीख रहे हैं. यहां कोई जुगलबंदी काम नहीं आने वाला है. बिहार में उनको हार का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- NDA में क्या CM नीतीश की होगी एंट्री? विजय सिन्हा का आया बड़ा बयान, JDU बोली- ‘बीजेपी अलग अलग माध्यमों से…’