BJP Chief JP Nadda RSS Chief Mohan Bhagwat Coordination Meeting PUNE Maharashtra
RSS Pune Coordination Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 2023 पुणे में हो रही है. इस बैठक में 36 संगठनों के लगभग 266 प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं. इस बैठक में पर्यावरण पूरक जीवनशैली, जीवन मूल्य आधारित परिवार व्यवस्था, समरसता का आग्रह, स्वदेशी का आचरण और नागरिक कर्तव्यों का वहन जैसे पांच मुद्दों पर बैठक की जाएगी.
यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने दी. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक शाखा के माध्यम से राष्ट्र सेवा में जुटे हुए हैं. शाखा के अलावा वह सामाजिक जीवन में अलग-अलग कामों में जुटे हुए हैं. ये सभी काम देश की सेवा और उसके निर्माण के लिए हैं.
साल में एकबार होती है आरएसएस की बैठक
आरएसएस की साल में एक बार बैठक होती है जहां पर वह अपने कार्यों और अनुभवों को साझा करते हैं. ऐसे मौकों पर लोगों को एक दूसरे से सीखने और समझने का भी मौका मिलता है. ये सभी संगठन समान उद्देश्य और लक्ष्य को लेकर काम करते हैं. ऐसे मौकों पर कई संगठन मिलकर काम करते हैं. इस बैठक में कई तरह के सामूहिक कार्यों पर भी चर्चा होती है.
बैठक का उद्देश्य समाज के सामने आई चुनौतियां का मुकाबला करना है. उनका संकलन करके एक दिशा तय करना और राष्ट्रीय भावना से कार्य करना, जिससे कार्य करने की गति बढ़ सके. लगभग जीवन के हर क्षेत्र में काम करने वाले अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधि यहां पर सहभागी होंगे. यह सारे संगठन कई सालों से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं और अपने परिश्रम से उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है.
अपने-अपने अनुभव करेंगे साझा
इस बैठक में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए लोग राष्ट्रीय स्थिति और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपने अनुभव शेयर करेंगे. उससे जुड़े हुए कई विषयों पर भी यहां मूलभूत चिंतन होगा और संगठन की आगामी क्या दिशा है. अपने-अपने क्षेत्र में उन्होंने क्या सोचा है इसके बारे में भी अपनी योजनाओं को साझा करेंगे.
उन्होंने कहा कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह के अलावा आरएसएस की शाखाएं विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ सहित अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि सहभागी होंगे.