Fashion

Tehri Dam Water Sports Cup Will Start From 14 September About 400 Players From 28 States Participate ANN


Uttarakhand Water Sports Cup: उत्तराखंड में बने एशिया के सबसे बड़े बांध टिहरी डैम (Tehri Dam) में वॉटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ होने जा रहा है. यह चैंपियनशिप 14 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगी. इसकी तैयारी के लिए टिहरी बांध के प्रबंधक की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चैंपियनशिप में देश और विदेश के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कप की शुरुआत पिछले साल की गई थी.

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवाओं के लिए 10 फीसदी का आरक्षण रखा गया है. उत्तराखंड के जो भी खिलाडी इस प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे, उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्राप्त हो सकता है. इस प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों से लगभग 400 खिलाड़ी टिहरी पहुंच रहे हैं, जिनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था अच्छे तरीके से की गई है.

नौ से ज्यादा राज्यों को मिल रही बिजली

टिहरी डैम बनने से आज उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में जाना जा रहा है. देश के नौ से ज्यादा राज्यों को बिजली प्राप्त हो रही है और दिल्ली तक में पानी की आपूर्ति हो रही है. टिहरी डैम एशिया का सबसे बड़ा बांध है, इसकी लंबाई और चौड़ाई 42 किलोमीटर की है. टिहरी डैम में वाटर स्पोर्ट्स होने से उत्तराखंड देश और दुनिया के पटल पर नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह खेलों की शुरुआत

खेलों की शुरुआत पिछले साल केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की ओर से गई थी, जिसे हर साल कराने का बीड़ा टिहरी डैम प्रबंधक की तरफ से उठाया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश का नाम देश-दुनिया में करना है. टिहरी डैम में होने वाले इन खेलों में प्रतिभा करने देश और दुनिया के तमाम प्रतियोगी पहुंच रहे हैं. 400 से ज्यादा खिलाड़ी टिहरी पहुंचेंगे, जो डैम में होने वाले वॉटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Sanatan Dharma: सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर हरिद्वार में अखाड़ा परिषद की बैठक, सख्त कार्रवाई की चेतावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *