Madhya Pradesh Mountaineer Asha Malviya Toured 29 States On Bicycle Traveled 25500 Kilometers ANN
Bhopal News: किसी शायर ने कहा कि कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों… इन पंक्तियों को मप्र के राजगढ़ निवासी एक युवती आशा मालवीय ने चरितार्थ कर दिया है. युवती ने साइकिल से देश के 29 राज्यों का भ्रमण किया है. 25 हजार 500 किलोमीटर की यात्रा कर युवती ने देश भर में सुरक्षित मप्र का संदेश दिया है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से यात्रा पूरी कर आशा मालवीय अब भोपाल लौटी हैं. भोपाल लौटी युवती का टूरिज्म बोर्ड द्वारा सम्मान किया गया. बता दें पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा के लिए जागरुकता को लेकर राजगढ़ जिले की साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय द्वारा पिछले साल मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी.
एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा उन्हें बेहद आधुनिक जीपीएस युक्त हाइब्रिड साइकिल रो-2 एवं साइकिलिंग किट सौंपी थी. यात्रा का समापन 10 माह बाद 12 सितंबर को भोपाल में हुआ. साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय देश के 29 राज्यों में 25 हजार 500 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर भोपाल लौटी. महिलाओं के लिए सुरक्षित मध्यप्रदेश का संदेश देने वाली आशा मालवीय को प्रमुख सचिव पयर्टन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने सम्मानित किया.
आशा मालवीय को सम्मानत किया गया
मंगलवार को होटल पलाश में आयोजित हुए कार्यक्रम में शुक्ला ने आशा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और सतत प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया. इस दौरान अपर प्रबंधन संचालक विवेक श्रोत्रिय, संयुक्त संचालक (एडवेंचर) डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री उषा ठाकुर के विशेष सहायक प्रवीण गंगराडे एवं आशा की माताजी राजूबाई विशेष रूप से मौजूद रहें.
इन राज्यों का किया भ्रमण
आशा मालवीय ने साईकिलिंग यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, आंधप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजारम, त्रिपुरा, मेघालय, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर का सफर कर नई दिल्ली से भोपाल लौंटी हैं.
ये भी पढ़ें: