Maharashtra Politics Girish Mahajan Cliams Sharad Pawar Met Bjp Leaders Four Time
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के प्रमुख शरद पवार ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के साथ चार बैठकें कीं लेकिन अंततः उन्होंने BJP की ‘‘पीठ में छुरा घोंप’’ दिया.
उन्होंने दावा किया पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में अजित पवार द्वारा सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेना शरद पवार की ‘‘गुगली’’ थी.
फडणवीस के विश्वासपात्र महाजन ने नासिक में कहा, ‘‘2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद, शरद पवार ने सरकार बनाने के लिए दिल्ली में BJP नेताओं के साथ चार बैठकें कीं. उस समय शिवसेना (अविभाजित) अनुचित व्यवहार कर रही थी. पवार ने हमारे नेताओं से यहां तक कहा था कि वे चिंता न करें.’’
महाजन ने कहा कि शरद पवार ने हमेशा से ही फडणवीस और अजित पवार की 80 घंटे तक चली सरकार के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया.
‘शरद पवार ही थे जो फैसले ले रहे थे’
उन्होंने दावा किया, ‘‘कुल मिलाकर, शरद पवार ही थे जो फैसले ले रहे थे. BJP नेताओं के साथ (दिल्ली में) चार बैठकों में से एक में उनके साथ अजित पवार भी गए थे…शरद पवार इस बात से कभी इनकार नहीं कर सकते.’’
महाजन ने कहा कि शरद पवार पीठ में छुरा घोंपने के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने यहां कहा, ‘‘2014 के बाद महाराष्ट्र में कई राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलीं और इनमें राकंपा की अहम भूमिका थी.’’