Stock Market Updates Sensex Gains Nifty Towards 20,000 Mark Adani Stocks Trading In Green
नई दिल्ली:
Stock Market Updates: सोमवार को शेयर बाजारों में लगातार सातवें दिन शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 293.7 अंक चढ़कर 66,892.61 पर पहुंच गया. वही, एनएसई निफ्टी (Nifty) 95 अंक बढ़कर 19,914.95 पर रहा. इस शानदारी तेजी की वजह से उम्मीद की जा रही है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 20,000 अंक के आंकड़ों को जल्द पार कर सकती है.
यह भी पढ़ें
ये है निफ्टी 50 इंडेक्स में तेजी के वजह
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.93 प्रति डॉलर पर है. इसके साथ ही वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर है. इसके अलावा ग्लोबल लीडर्स के जी20 समिट के दौरान भारत द्वारा शानदार अध्यक्षता के चलते भी शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी से निफ्टी इंडेक्स को मिली मजबूती
अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में जबरदस्त तेजी से भी निफ्टी इंडेक्स को 20000 की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी. आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ये शेयर रहे आज निफ्टी के टॉप गेनर्स
आपको बता दें कि आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, जियो फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख लाभ पाने वालों में से शामिल हैं.
निफ्टी 50 पिछले महीने की तुलना में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इस इंडेक्स में लगातार दूसरे सप्ताह मजबूत तेजी देखी जा रही है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)