Andhra Former Cm Chandrababu Naidu Sent To Jail And Allowed Home Cooked Food For Medication In Jail – चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, स्पेशल रूम में रहेंगे;मिलेगा घर का खाना
आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक एसीबी कोर्ट ने राजामहेंद्रवरम सेंट्रल जेल के सुपरीटेंडेंट को निर्देश दिया कि पूर्व सीएम नायडू को जेल के अलग कमरे में रखा जाए, यह आदेश उनकी जान के खतरे को देखते हुए दिया गया है. बता दें कि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को जेड-प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर दैनिक औसत के मुकाबले छह गुना अधिक कॉल आईं
14 दिन की न्यायिक हिरासत में चंद्रबाबू नायडू
कोर्ट ने सेंट्रल जेल के अधीक्षक को आदेश दिया कि नायडू को घर पर बना हुआ खाना, दवा, और जेल में स्पेशल कमरे समेत सभी विशेष सुविधाएं दी जाएं. हिरासत आदेश के मुताबिक जस्टिस ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर विश्वास करने का आधार है और मामले की जांच पूरी करने के लिए 24 घंटे काफी नहीं थे. इसीलिए नायडू को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम को 22 सितंबर, को सुबह 10.30 बजे अदालत में पेश किया जाएगा.
बता दें कि सख्त सुरक्षा और खराब मौसम के बीच, चंद्रबाबू नायडू को सड़क के रास्ते से विजयवाड़ा से करीब 200 किमी दूर राजामहेंद्रवरम जेल भेजा गया. नायडू को जेल भेजे जाने के बाद उनके बेटे और टीडीपी महासचिव, नारा लोकेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता को ऐसे अपराध के लिए जेल भेजागया, जो उन्होंने कभी किया ही नही, यह अन्यायपूर्ण है.
नारा लोकेश का आरोप-ये राजनीतिक प्रतिशोध
नारा लोकेश ने लिखा कि मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है और मेरा खून खौल रहा है. क्या राजनीतिक प्रतिशोध की गहराई की कोई लिमिट नहीं है? मेरे पिता, जिन्हों अपने देश, राज्य और तेलुगु लोगों के लिए बहुत कुछ किया है, उनको इस तरह का अन्याय क्यों सहना चाहिए? .नारा लोकेश ने कहा कि उनके पिता फाइटर थे उन्होंने लोगों से उनकी लड़ाई में शामिल होने के लिए पुकारा और दुनियाभर के तेलुगु लोगों से समर्थन मांगा.
वहीं जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने नायडू का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी राजनीतिक विरोधियों को बदनाम कर अपराधी बताने की कोशिश कर रहे हैं. उनको सिर्फ इसलिए जेल भेज रहे हैं क्योंकि उन्होंने भी एक बार ऐसा किया था. उनका कहना है कि अगर कानून प्रभावी तरीके से काम करता तो जगनमोहन रेड्डी कभी मुख्यमंत्री नहीं बनते.
भ्रष्टाचार मामले में चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को रविवार रात, विजयवाड़ा में एसीबी कोर्ट ने करोड़ों रुपये के कौशल विकास निगम घोटाला मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया था.उस समय नायडू सो रहे थे.
ये भी पढ़ें- DMK सरकार ने मंदिरों की पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति वापस हासिल की : CM स्टालिन