Fashion

Jodhpur Ghanshyam Ji Mandir Dahi Handi Accident Due To Falling DJ Truss Two Seriously Injured Ann


Krishna Janmashtami 2023 in Jodhpur: जोधपुर शहर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से बनाई गई घर-घर में नंद का जन्म हुआ. इस दौरान कई गली मोहल्लों और मंदिरों में दही हांडी फोड़ने की रस्म निभाई गई. शुक्रवार (8 सितंबर) की रात को जोधपुर स्थित घनश्याम जी मंदिर परिसर में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. इसी दौरान डीजे ट्रस गिरने से एक दुखद हादसा पेश आया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. 

इस हादसे में दो लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि भारी भरकम डीजे ट्रस के लोहे को लोगों ने हाथों से रोके रखा, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ राजनेता मौके पर पहुंच गये. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दो युवक गंभीर रुप से घायल- पुलिस

एसीपी सेंट्रल छवी शर्मा ने बताया कि भीतरी शहर में स्थित प्राचीन घनश्याम जी के मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन श्रद्धालुओं के लिए दही हांडी फोड़ने का आयोजन किया गया. रात साढ़े दस बजे के करीब दही हांडी फोड़ने का आयोजन चल रहा था. उन्होंने बताया कि डीजे ट्रस के लाइटिंग वाले लोहे की राड पर दही हांडी को बांधा गया था, मंदिर परिसर में भीड़ ज्यादा होने के कारण अचानक ट्रस श्रद्धालुओं की भीड़ पर गिर गई. इस दौरान दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

हादसे की जांच जारी- मनीषा पंवार

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में साउंड सिस्टम व लाइटिंग के लिए लोहे के कई ट्रस लगे हुए थे. इनमें से एक ट्रस से दही हांडी बंधी हुई थी, दही हांडी को फोड़ने के दौरान हादसा हो गया. शहर विधायक मनीषा पंवार भी मौके पर पहुंच गईं और मंदिर परिसर और पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी ली. बाद में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं. मनीषा पंवार ने घटना को लेकर बताया कि गनीमत रही कि भगवान श्री कृष्णा के जन्म उत्सव के दौरान इस हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. फिलहाल हादसे की जांच हो रही है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में ऊंची पहाड़ियों पर आक्रोशित सैकड़ों आदिवासी और पुलिस आमने -सामने, क्या है पूरा मामला?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *